करवा चौथ के त्यौहार (Karva Chauth festival) के दिन पूरे देश में चहल-पहल मची हुई है। इसी बीच रविवार को दिल्ली में हुए एक धमाके (Delhi Rohini Blast) ने हड़कंप मचा दिया। यह धमाका दिल्ली के रोहिणी के प्रशांत विहार इलाके में स्थित केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) स्कूल की दीवार के पास हुआ। धमाके से स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई और आसपास खड़ी गाड़ियों के शीशे टूट गए। धमाके को लेकर दिल्ली पुलिस ने कहा कि विशेषज्ञों को बुलाया गया है, वही बता पाएंगे कि धमाके में किस चीज का इस्तेमाल किया गया। यानी जांच के बाद ही साफ हो पाएगा कि पूरा मामला क्या है।
डीसीपी ने दी जानकारी- Rohini CRPF School Blast
रोहिणी के डीसीपी अमित गोयल ने बताया कि धमाके की असली वजह जानने के लिए विशेषज्ञों को बुलाया गया है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि यह किस तरह का धमाका था और इसका स्रोत क्या है। उन्होंने कहा कि विशेषज्ञों की टीम घटना की विस्तृत जांच कर रही है और जल्द ही स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।
मौके पर पहुंची एफएसएल और स्पेशल सेल की टीम
घटना की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) की टीम को मौके पर बुलाया है। FSL की टीम यह पता लगाने के लिए जांच करेगी कि यह दुर्घटना थी या किसी हमले का हिस्सा। इसके अलावा, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के कई कर्मी मौके पर मौजूद हैं और मामले की जांच कर रहे हैं। एंटी टेरर यूनिट के सहयोग से सीसीटीवी वीडियो की जांच की जा रही है।
माना जा रहा हाई-इंटेंसिटी ब्लास्ट
आजतक की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सीआरपीएफ स्कूल के पास कई दुकानें स्थित हैं, इसलिए शुरुआती जांच में यह भी आशंका जताई जा रही है कि यह सिलेंडर ब्लास्ट हो सकता है। हालांकि, अभी तक इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। धमाके की तीव्रता को देखते हुए इसे हाई इंटेंसिटी धमाका माना जा रहा है।
NSG को दी गई जानकारी
दिल्ली पुलिस टीम के अनुसार, इस मामले में विस्फोटक अधिनियम के तहत औपचारिक शिकायत दर्ज की जाएगी। एफएसएल रिपोर्ट आने के बाद स्थानीय पुलिस द्वारा मामला दर्ज करने के बाद इसे स्पेशल यूनिट को सौंप दिया जाएगा। घटना की सूचना राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड यानी एनएसजी को भी दे दी गई है और उनकी टीम घटनास्थल पर जा सकती है। वहां सफेद पाउडर जैसा पदार्थ देखे जाने के बाद घटनास्थल को जांच के लिए ले जाया गया है। केंद्रीय एजेंसियों की टीमें अब उस इलाके में पहुंच सकती हैं, जिसे पूरी तरह से घेर लिया गया है।
CRPF ने दी जानकारी
रविवार को दिल्ली के रोहिणी में सीआरपीएफ स्कूल (Rohini CRPF School Blast) से 200-250 मीटर दूर एक कम तीव्रता वाला विस्फोट हुआ। राहत की बात यह है कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। घटना की सूचना मिलते ही 89वीं बटालियन, दिल्ली पुलिस, एफएसएल टीम और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई। अभी तक घटनास्थल पर कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। विस्फोट की उत्पत्ति की जांच की जा रही है।
और पढ़ें: JP Nadda के बाद कौन संभालेगा बीजेपी की कमान, जानें कौन होगा अध्यक्ष और क्या है चुनाव प्रक्रिया