देश में कोरोना की दूसरी लहर का कहर थमता हुआ दिखने लगा है। सेकेंड वेव का असर अब फीका पड़ रहा है। महाराष्ट्र, दिल्ली समेत कई राज्यों में कोरोना केस लगातार घटते रहे हैं। ऐसे में कई राज्य एक बार फिर से अनलॉक की तरफ बढ़ने लगे। कल यानि सोमवार से कई राज्यों में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होगी, लेकिन अभी अधिकतर राज्य ज्यादा रियायतें देने के मूड में नहीं। भले ही केस कम हो रहे हो, लेकिन अधिकतर राज्यों की सरकारें रिस्क नहीं लेना चाहती, इसलिए अभी कम ही छूट देने पर विचार चल रहा है।
कई राज्यों की सरकारों ने लॉकडाउन को बढ़ा दिया। वहीं कई राज्यों में कल से अनलॉक शुरू होगा। आइए आपको बताते हैं कि 31 मई सोमवार से कहां कहां अनलॉक शुरू होने जा रहा और कहां लॉकडाउन जारी रहेगा?…
दिल्ली में सिर्फ ये मिलेगी छूट
सबसे पहले बात करते हैं देश की राजधानी दिल्ली की। दिल्ली में कोरोना केस में लगातार कमी देखने को मिली है। कल राजधानी में केस की संख्या घटकर 1 हजार से कम हो गई। दिल्ली में 7 जून तक कोरोना कर्फ्यू बढ़ा दिया गया। हालांकि इस लॉकडाउन से थोड़ी छूट दी गई है। 31 मई से मैनुफैक्चरिंग/प्रॉडक्शन का काम शुरू होगा। इन दोनों गतिविधियों से जुड़े लोगों के लिए ई-पास लेना जरूरी होगा।
महाराष्ट्र में बढ़ा लॉकडाउन
एक जून को महाराष्ट्र में लॉकडाउन खत्म हो रहा है, जिसे 15 दिन के लिए बढ़ा दिया गया। एक जून को नए दिशा निर्देश जारी किए जाएंगे। जिन क्षेत्रों में केस घट रहे हैं, वहां रियायतें दी जा सकती है।
यूपी की स्थिति साफ नहीं
यूपी में लॉकडाउन को लेकर स्थिति साफ नहीं। हालांकि खबरों के मुताबिक उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन में कुछ रियायतें मिल सकती है। राज्य में कंस्ट्रक्शन से जुड़े काम, दुकानें, रेस्टोरेंट को खोलने की इजाजत दी जा सकती है।
केरल में कुछ छूट के साथ जारी रहेगा लॉकडाउन
केरल में 9 जून तक लॉकडाउन बढ़ गया। सीएम का कहना है कि जब लॉकडाउन तब ही हटाया जाएगा, जब लगातार तीन दिनों तक पॉजिटिविटी रेट 15 पर्सेंट से नीचे रहेगा और एक्टिव केस का लोड भी कम हो जाएगा। हालांकि इस दौरान लॉकडाउन में छूट भी दी जाएगी। हफ्ते के तीन दिन जूलरी शॉप्स, कपड़ों की मार्केट और किताबों के स्टॉल खोलने की छूट होगी। बैंक भी तीन दिन खुल सकेंगे। इंडस्ट्रियल और स्मॉल-स्केल यूनिट्स को 50 फीसदी क्षमता के साथ काम करने की छूट दी गई है।
गोवा 7 जून तक लॉक
गोवा में भी 7 जून तक कोरोना कर्फ्यू बढ़ाया गया। इस दौरान आवश्यक सेवाओं की दुकानें सुबह 7 से दोपहर 1 बजे तक खुल सकेगीं। इसके अलावा रेस्तरां को सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक खोलने की इजाजत दी जाएगीं।
एमपी में शुरू हुई अनलॉक की प्रक्रिया
मध्य प्रदेश में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होगी। एमपी में हर रविवार को जनता कर्फ्यू लागू रहेगा। वहीं इसके अलावा नाइट कर्फ्यू भी जारी रहेगा। जिन जिलों में संक्रमण दर 5 प्रतिशत से ज्यादा संक्रमण होगी, वहां दुकानें शाम 6 बजे तक ही खुलेंगी। वहीं जहां 5% से कम संक्रमण दर कम होगी, वहां दुकानें आम दिनों की तरह खोली जा सकेंगी।
हिमाचल में मिलेगी ये छूट
हिमाचल में 31 मई सुबह 9 से शाम 5 बजे तक सभी दुकानें खुली रह सकेगी। हालांकि शनिवार-रविवार को केवल जरूरी सेवाओं से जुड़ी दुकानें खोने की ही इजाजत होगी। हिमाचल में वीकेंड कर्फ्यू जारी रहेगा। वहीं बाकी 5 दिन 30 प्रतिशत कैपिसिटी के साथ सरकारी दुकानें खुल सकेगीं।
दूसरे राज्यों का जानें हाल
दूसरे राज्यों की बात करें तो झारखंड में 3 जून तक लॉकडाउन लागू है। वहीं राजस्थान में 8 जून, पश्चिम बंगाल में 15 जून तक पाबंदियां जारी रहेगी। इसके अलावा तमिलनाडु और कर्नाटक भी 7 जून तक लॉक रहेंगे।
उत्तर पूर्वी राज्यों में फिलहाल राहत नहीं
उत्तर पूर्वी राज्यों में भी अभी लॉकडाउन से छूट नहीं मिलेगी। मिजोरम में 6 जून, मेघालय में 7 जून तक लॉकडाउन की मियाद बढ़ा दी गई है। इसके अलावा मणिपुर के 7 जिलों में 11 जून तक लॉकडाउन लागू रहेगा, जबकि नगालैंड में 11 जून तक पूरी तरह लॉकडाउन रहेगा। अरुणाचल के 7 जिलों में 7 जून की सुबह तक लॉकडाउन जारी रखने का फैसला किया गया है।