देश के 72वें गणतंत्र दिवस के मौके पर राजधानी दिल्ली में जो कुछ भी हुआ, जो शर्मसार कर देने वाला था। अपने हक के लिए किसान 2 महीने से दिल्ली के बॉर्डर पर जमे हुए थे।उनका ये प्रदर्शन अब तक शांतिपूर्ण था। लेकिन ट्रैक्टर रैली के दौरान इसने हिंसक रूप ले लिया। दिल्ली की जगह-जगह पर जमकर उत्पाद मचा। कहीं बसों में तोड़फोड़ की गई, तो कहीं पर पुलिसकर्मियों पर पथराव भी हुआ।
सिर्फ यही नहीं इस दौरान प्रदर्शनकारी तलवार लहराते हुए भी नजर आए। इसके अलावा लाल किले की प्राचीर पर भी संगठन ने अपना झंडा फहरा दिया। किसानों ने अपनी ट्रैक्टर रैली को शांतिपूर्ण निकालने की बात कही थीं। लेकिन ऐसा कुछ भी होता हुआ नहीं दिखा।
दीप सिद्धू पर लग रहे गंभीर आरोप
ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा और किसानों का आरोप कुछ चुनिंदा लोगों पर लग रहा है। इसमें से एक नाम दीप सिद्धू का भी सामने आ रहा है। किसान नेता दीप सिद्धू पर किसानों को भड़काने और हिंसा फैलाने के आरोप लगाते हुए नजर आ रहे हैं। दरअसल, जब प्रदर्शनकारियों ने लाल किले के प्राचीर पर अपना झंडा लगाया, उस दौरान वहां पर दीप सिद्धू भी मौजूद थे। जिसकी वजह से उन पर गंभीर आरोप लग रहे हैं।
आरोपों पर दीप सिद्धू की सफाई
हालांकि हंगामा होने के बाद दीप सिद्धू अपने बचाव में उतरे और कहा कि लाल किले से जो तिरंगा हटाकर अपना झंडा फहराने का आरोप लग रहा है, वो गलत है। उन्होनें कहा कि राष्ट्रीय ध्वज को नहीं हटाया गया, सिर्फ एक प्रतीकात्मक विरोध के तौर पर ‘निशान साहिब’ को लगाया था। ‘निशान साहिब’ सिख धर्म का प्रतीक है और इस झंडे को सभी गुरुद्वारा परिसरों में लगाया जाता है। आइए बताते हैं आपको कि आखिर दीप सिद्धू हैं कौन?
जानिए कौन हैं दीप सिद्धू?
दीप सिद्धू का जन्म 1984 में हुआ। पंजाब के मुक्तसर जिले में जन्म सिद्धू ने लॉ की पढ़ाई की हुई है। वो किंगफिशर मॉडल हंट के विजेता रह चुके हैं और मिस्टर इंडिया कॉन्टेस्ट में मिस्टर पर्सनैलिटी का खिताब भी जीत चुके हैं।
दीप सिद्धू की पहचान एक पंजाबी एक्टर के तौर पर होती हैं। 2015 में दीप की पहली पंजाबी फिल्म ‘रमता जोगी’ आई थी। हालांकि उनको पहचान ‘जोरा दास नुम्बरिया’ फिल्म से मिलीं, जिसमें उन्होनें एक गैंगस्टर का रोल निभाया। दीप की ये फिल्म 2018 में आई थीं। दीप अब तक करीबन 8 फिल्मों में काम कर चुके हैं। दीप एक एक्टर होने के साथ सामाजिक कार्यकर्ता भी हैं। वो लगातार किसान आंदोलन से जुड़े हुए हैं और किसानों का साथ दे रहे हैं।
वायरल हो रही पीएम मोदी और सनी देओल के साथ तस्वीर
दीप सिद्धू का नाम मशहूर बॉलीवुड एक्टर और बीजेपी सांसद सनी देओल से जुड़ रहा है। सोशल मीडिया पर पीएम मोदी और सनी देओल के साथ दीप सिद्धू की तस्वीर काफी वायरल हो रही हैं। जिसको लेकर लोग ये दावा कर रहे हैं कि दीप सिद्धू, सनी देओल के करीबी है।
सनी देओल के लिए कर चुके हैं प्रचार
दरअसल, 2019 में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान सनी देओल ने गुरदासपुर सीट से चुनाव लड़ा था। इस दौरान दीप सिद्धू ने सनी के लिए काफी प्रचार किया था। सनी ने अपने चुनाव कैंपेन की टीम में दीप सिद्धू को रखा था। हालांकि किसान आंदोलन के बाद से सनी ने दीप से दूरी बना ली।
दीप सिद्धू के करीबी होने के दावे को लेकर सनी देओल ने बीते दिन भी एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होनें लिखा- ‘आज लाल क़िले पर जो हुआ उसे देख कर मन बहुत दुखी हुआ है, मैं पहले भी 6 December को Twitter के माध्यम से ये साफ कर चुका हूं कि मेरा या मेरे परिवार का दीप सिद्धू के साथ कोई संबंध नहीं है। जय हिन्द।’