Agra University exam fraud: उत्तर प्रदेश के आगरा में डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय (Dr.Bhimrao Ambedkar University) की सेमेस्टर परीक्षाओं में बड़ा घोटाला सामने आया है। इस मामले ने शिक्षा जगत को हिलाकर रख दिया है, जिसमें करीब 2000 पुरुष छात्र फर्जी तरीके से छात्राओं के तौर पर रजिस्ट्रेशन कराकर परीक्षा में बैठे पाए गए।
और पढ़ें: हत्या के आरोप में 20 साल की सजा काटने के बाद आरोपी ने मनाया जश्न, सोशल मीडिया पर छिड़ा विवाद
तीन कॉलेजों में गड़बड़ी का खुलासा- Agra University exam fraud
परीक्षा नियंत्रक ओम प्रकाश के अनुसार, यह गड़बड़ी मेजर अंगद सिंह महाविद्यालय (मैनपुरी), एसबीडी कॉलेज ऑफ साइंस एंड एजुकेशन (SBD College of Science and Education), और मथुरा के गुलकंदी लालाराम महाविद्यालय (Mathura Gulkandi Lalaram Mahavidyalaya) में हुई है। इन कॉलेजों को विश्वविद्यालय द्वारा स्व-केंद्र के रूप में नामित किया गया था, जहां कॉलेज अपने ही स्टाफ को परीक्षा पर्यवेक्षक के रूप में नियुक्त कर सकते थे।
कैसे सामने आया मामला?
मंगलवार को यह गड़बड़ी तब सामने आई जब पहली, दूसरी और तीसरी शिफ्ट में छात्रों की संख्या में असामान्य अंतर पाया गया। वास्तविक छात्र संख्या नामांकन डेटा और केंद्रों पर कुल सीटों की संख्या से बहुत कम पाई गई। सीसीटीवी फुटेज की समीक्षा से पता चला कि बड़ी संख्या में पुरुष छात्र परीक्षा दे रहे थे, जबकि नामांकन रिकॉर्ड में उन्हें महिला के रूप में दर्ज किया गया था।
फुटेज से यह भी पता चला कि कुछ कमरों में केवल पुरुष छात्र ही परीक्षा दे रहे थे। गड़बड़ी सामने आने के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए इन तीनों परीक्षा केंद्रों को रद्द कर दिया और आगे की जांच शुरू कर दी।
कैसे हुआ घोटाला?
विश्वविद्यालय के अधिकारियों को संदेह है कि यह घोटाला संबंधित कॉलेजों के प्रशासकों की मिलीभगत से हुआ है। इस धोखाधड़ी का उद्देश्य बेहतर परिणाम दिखाना और कॉलेजों की छवि को सुधारना हो सकता है।
परीक्षा फॉर्म जमा करते समय मार्कशीट में छात्रों के फोटो और पिता के नाम दर्ज थे, लेकिन लिंग का उल्लेख नहीं था। इसी खामी का फायदा उठाते हुए कॉलेजों ने पुरुष छात्रों को महिला छात्रों के रूप में पंजीकृत किया।
सीसीटीवी फुटेज ने खोला राज
सीसीटीवी फुटेज से स्पष्ट हुआ कि परीक्षा में पुरुष छात्रों की संख्या अधिक थी। कई कमरों में तो केवल पुरुष ही परीक्षा दे रहे थे, जबकि नामांकन डेटा में उन्हें महिला छात्र के रूप में दर्ज किया गया था।
विश्वविद्यालय ने शुरू की जांच
डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय (Dr.Bhimrao Ambedkar University Exam scam) के अधिकारियों ने बताया कि घोटाले की जांच शुरू कर दी गई है। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि दोषी पाए जाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही, अन्य परीक्षा केंद्रों के रिकॉर्ड भी खंगाले जा रहे हैं ताकि यह पता लगाया जा सके कि कहीं और ऐसी गड़बड़ी तो नहीं हुई है।
21 नवंबर से शुरू हुई थीं परीक्षाएं
स्नातक और स्नातकोत्तर सेमेस्टर परीक्षाएं 21 नवंबर को शुरू हुई थीं। आरोपित कॉलेजों ने परीक्षा से कुछ समय पहले तक फॉर्म जमा किए थे। अब विश्वविद्यालय इन कॉलेजों के प्रशासकों पर धोखाधड़ी और नियमों के उल्लंघन का मामला दर्ज कर सकता है।
और पढ़ें: आजमगढ़ में 190 करोड़ की साइबर ठगी का भंडाफोड़, 11 आरोपी गिरफ्तार