'AAP का सीएम फेज सिख होगा, सिद्धू का…' केजरीवाल के इन बयानों ने क्या हैं मायने?

'AAP का सीएम फेज सिख होगा, सिद्धू का…' केजरीवाल के इन बयानों ने क्या हैं मायने?

पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनावों में अभी कई महीनों का वक्त बाकी है, लेकिन अभी से राज्य की सियासत गर्माने लगी है। कई पार्टियां अभी से चुनावी मोड़ में नजर आ रही हैं। एक तरफ कांग्रेस की कैप्टन अमरिंदर के नेतृत्व वाली सरकार है, जो चुनाव से पहले मुश्किलों में घिरी हुई हैं।

अमरिंदर-सिद्धू के बीच तनाव जारी

पंजाब की कांग्रेस सरकार की अंदरूनी कलह खत्म होने का नाम नहीं ले रही। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच तकरार लगातार जारी है। सिद्धू लगातार सीएम अमरिंदर पर हमलावर हैं और उनके खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं। वहीं इस बीच ऐसी अटकलें भी लगातार सामने आ रही हैं कि चुनाव से पहले सिद्धू कांग्रेस छोड़ एक बार फिर आम आदमी पार्टी (AAP) में जा सकते हैं।

केजरीवाल के इन बयानों से अटकलें तेज

 इधर पंजाब पहुंचे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बड़ा बयान देकर इस तरह की खबरों को और ज्यादा हवा दे दी। दरअसल, पंजाब चुनाव में इस बार आम आदमी पार्टी भी दूसरी पार्टियों को कड़ी टक्कर देने जा रही हैं। AAP ने इन चुनावों को लेकर तैयारियां अभी से शुरू कर दी है। 

इस सिलसिले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल आज पंजाब पहुंचे थे। अमृतसर में केजरीवाल ने एक बड़ा ऐलान करते हुए बताया कि पंजाब में AAP का सीएम उम्मीदवार कोई सिख ही होगा, जिस पर पूरे पंजाब को गर्व हो। 

वहीं जब केजरीवाल से सिद्धू को लेकर सवाल किया गया, तो इसके जवाब में वो बोले कि वो (सिद्धू) कांग्रेस के नेता हैं, मैं उनका सम्मान करता हूं। मुझे लगता है कि किसी भी नेता के बारे में बिना सोचे-समझे कोई बात नहीं करनी चाहिए। वहीं जब केजरीवाल से सिद्धू के साथ मुलाकात को लेकर सवाल पूछा गया, तो वो बोले कि अगर कुछ होता है तो सबसे पहले आपको पता चल जाएगा। 

यानि इन बयानों में केजरीवाल ने साफ तौर पर सिद्धू की AAP में आने की जो खबरें चल रही है, उससे इनकार नहीं किया, जिससे ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि सिद्धू और AAP के बीच कुछ तो चल रहा है। हालांकि ये खबरें कितनी सही साबित होती है और सिद्धू का सियासी सफर आगे क्या टर्निंग प्वाइंट लेता है, ये तो आने वाले वक्त में पता चल ही जाएगा। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here