इधर मोबाइल में मस्त रहा अस्पताल का स्टाफ, उधर SNCU वॉर्ड में जल गया नवजात बच्चा!

इधर मोबाइल में मस्त रहा अस्पताल का स्टाफ, उधर SNCU वॉर्ड में जल गया नवजात बच्चा!

उत्तर प्रदेश के एक अस्पताल की लापरवाही नवजात की मौत की वजह बन गई। जिला अस्पताल के सिक न्यू बॉर्न केयर यूनिट (SNCU) में नवजात शिशु की जलकर मौत हो गई। वो वॉर्मर मशीन के हीटिंग पैड में ही जिंदा जल गया। वॉर्मर इतना गर्म हो गया था कि बच्चे के शरीर से धुआं तक निकल रहा था। उसके सीने से पेट तक की चमड़ी इस दौरान बुरी तरह से झुलस गई थी। नवजात बच्चे का शरीर नीला पड़ गया था। ऐसा सिर्फ इसलिए हुआ क्योंकि अस्पताल के स्टाफ मोबाइल में मस्त हो गया था और उसने बच्चे की देखभाल नहीं की। 

वॉर्ड में जलकर शिशु की मौत

मामला यूपी के कौशांबी के एक जिला अस्पताल का है। परिवार ने आरोप लगाया है कि अस्पताल का स्टाफ नवजात बच्चे को हीटिंग पैड पर लगाकर गायब हो गया था। जब काफी देर बाद बच्चे के परिजन उसे देखने पहुंचे, तो जो नजारा उन्होंने देखा वो देखकर दिह दहल गया। बच्चा पूरी तरह से जल चुका था। उसकी छाती और पेट जलकर फट गए थे। जैसी ही परिजनों ने उसके शव को देखा वो चीखने लगे। परिजनों ने स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाया और साथ ही काफी हंगामा भी किया। अस्पताल प्रशासन अपनी गलती स्वीकार कर रहा है और मृतक नवजात के परिवारवालों से माफी मांग रहा है। मामले में नवजात के पिता ने मंझनपुर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी, जिस पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी।  

मोबाइल फोन चलाने में बिजी था स्टाफ

हुआ कुछ यूं कि फतेहपुर जनपद के हरिश्चंदपुर गांव के रहने वाले जुनैद की पत्नी ने बीते दिनों एक बेटे को जन्म दिया था। डिलीवरी के बाद बच्चा अपनी मां का दूध नहीं पी पा रहा था। जिस पर डॉक्टर ने परिजनों ने उसे SNCU अस्पताल में भर्ती कराने को कहा। आरोप यही लग रहे है कि SNCU वॉर्ड में स्टाफ ने बच्चे की अच्छे से देखभाल नहीं की। जुनैद के बड़े भाई जावेद के मुताबिक 15 अगस्त सुबह 6 बजे बच्चे की नानी डायपर बदलने गई तो सबकुछ ठीक था। उन्होंने स्टाफ से बच्चे को देखने के लिए कहा, लेकिन कोई नहीं आया। तब पूरा स्टाफ मोबाइल चलाने में बिजी था। फिर करीब 1 घंटे के बाद दूसरे लोग वार्ड में गए तो उन्होंने देखा कि बच्चे के शरीर से घुआं निकल रहा है।

अब मांग रहे हैं माफी 

पिता जुनैद ने बताया कि इस घटना को लेकर जब डॉक्टर से सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि माफ कर दीजिए, गलती हो गई। सिर्फ इतना कहकर वो वहां से चले गए और फिर नजर नहीं आए। पिता का कहना है कि उन्होंने लापरवाही से शिशु को जलाकर मार दिया और अब माफी मांग रहे हैं। उन्होंने नवजात के लिए इंसाफ की मांग की है। वहीं मामले को लेकर पुलिस ने शिकायत दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here