बिहार में दो गुटों के बीच हुई गोलीबारी की घटना, 6 लोगों की हुई मौत
इन दिनों बिहार के कटिहार जिला चर्चा का विषय बना हुआ है और ये चर्चा यहां पर ही नरसंहार को लेकर है. दरअसल, गंगा नदी के दियारा इलाका में दो गुटों में जमकर गोलीबारी हुई थी. वहीं इस घटना में कई लोगों के मारे जाने की खबर है जिसके बाद अब पुलिस इस मामले की जाँच कर रही है.
जानिए क्या है मामला
इस घटना को लेकर जानकारी है कि 2 दिसंबर को भी गंगा नदी के बकिया दियारा इलाका क्षेत्र में किसी जमीन के विवाद में दो गुटों के बीच घंटों गोलीबारी की घटना हुई थी. इसमें लगभग पांच से छह लोगों की मौत हुई थी. इसके अलावा छह से सात लोगों की घायल होने का बात सामने आई थी. हालांकि पुलिस इतने मौतों की पुष्टी नहीं की थी. पुलिस ने जिस शव को बरामद किया है वह सुनील यादव गिरोह के अरविंद यादव का बताया जा रहा है. इसकी मौत की पुष्टि एसपी जितेंद्र कुमार ने किया था.
लड़ाई को लेकर होती है गोलीबारी
कटिहार के बरारी थाना क्षेत्र में आए दिनों गोलीबारी की घटना होती रहती है. कहा जा रहा है कि बकिया दियारा क्षेत्र में मोहना ठाकुर उर्फ मोहन ठाकुर और सुनील यादव के बीच दियारा क्षेत्र में वर्चस्व की लड़ाई को लेकर काफी लंबे समय से गैंगवार चलता रहा है. स्थानीय लोगों की मानें तो दियारा क्षेत्र में पूर्व में भी कई बार इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं. गोलीबारी की घटना यहां बराबर होती रहती है. यह कोई नई बात नहीं है. दोनों गिरोह भागलपुर जिले के पीरपैंती से सटे बाखरपुर, कटिहार के बरारी समेत झारखंड के साहिबगंज से सटे दियारा क्षेत्रों में सक्रिय हैं.
मोहन ठाकुर ने 20 विकेट और गिराने की दी धमकी
इसी के साथ कटिहार के कमालपुर दियारा इलाके में मोहन ठाकुर और सुनील यादव के बीच ये लड़ाई भयानक रूप ले चुकी है जिसके बाद अब तक 6 लोगों के मारे जाने की खबर है. वहीं इस घटना के बाद द मोहन ठाकुर ने 20 विकेट और गिराने की धमकी दी है. मोहन ठाकुर का धमकी भरा ये ऐलान अमृतांशु वत्स नाम के एक यूजर द्वारा ट्वीट किया गया है. वहीँ इस गैंगवार की ये घटना कटिहार पुलिस प्रशासन के लिए अब बड़ी चुनौती बन गई है.
पप्पू यादव ने दिया चैलेंज
वहीं इस बीच इस मामले को लेकर पप्पू यादव ने एक विडियो सामने आई है जिसमें उन्होंने कई सारे सवाल खड़े किए हैं. वहीं इस विडियो में उन्होंने मरने और मारने का भी चैलेंज किया है.