जुमे की नमाज के बाद यूपी में हुई हिंसा को लेकर उन्नाव में तैनात इंस्पेक्टर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ हैं। शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद हुई पत्थरबाजी और हिंसा पर इंस्पेक्टर का एक वीडियो वायरल हुआ। इसमें वे कहते हुए नजर आ रहे है कि ‘सोशल साइट पर आकर नफरत फैलाओगे, तो दर दर ठोकर खाओगे, पकड़ कर जेल भी जाओगे’।
दरअसल, इंस्पेक्टर धर्मराज उपाध्याय अक्सर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कविताओं के जरिये सामाजिक मुद्दों को लेकर आते है। इस बार भी इंस्पेक्टर ने अपनी कविता से उपद्रवियों को आईना दिखाया है। यूपी में हुई हिंसा के दौरान वहां की कानून व्यवस्था को अपने कविता के माध्यम से बयां करते हुए इंस्पेक्टर धर्मराज कहते है कि ‘पकड़-पकड़ कर हवालात में ठेले जाएंगे, दंगा करने वाले बल भर रेले जाएंगे’। इसके बाद लिखा- ‘शेर है यह शेर बिल्ली नहीं है, उत्तर प्रदेश है ये दिल्ली नहीं है’।
जुमे की नमाज के बाद हुई हिंसा पर इंस्पेक्टर की कविता
शुक्रवार को यूपी के कई जिलों में हिंसा ने विक्राल रूप लिया। जिसके बाद इंस्पेक्टर ने बीते शुक्रवार को हुई हिंसा के बाद एक नया वीडियो जारी किया है। उन्होंने साझा किए इस वीडियो में कहा है कि- ‘सोशल साइट पर आकर नफरत फैलाओगे, तो दर दर ठोकर खाओगे, पकड़ कर जेल भी जाओगे। अमन चैन के दुश्मन सुन लो, छोड़ बुराई नेकी चुन लो, नेक देश में तुम नफरत का राग जो गाओगे, तो दर दर ठोकर खाओगे पकड़ कर जेल भी जाओगे’।
कहा- पुलिस को सब खबर है
उन्होंने आगे कहा कि- ‘मानवता का ज्ञान नहीं है, पशु है वो इंसान नहीं है। शांत देश को तुम कुचक्र से यदि सुलगाओगे, तो दर दर ठोकर खाओगे पकड़ कर जेल भी जाओगे। कहां निशाना कहां नजर है। पुलिस को इसकी खूब खबर है, क्षद्म रूप धर करके भी यदि आग लगाओगे, तो दर दर ठोकर खाओगे पकड़ कर जेल भी जाओगे’। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
#YetToCome #uppolice
तो दर दर ठोकर खाओगे
पकड़ कर जेल भी जाओगे pic.twitter.com/YEHrhqC0la
— dharamraj kavi shayar (@DharmrajUpadh12) June 10, 2022
#YetToCome #uppolice
तो दर दर ठोकर खाओगे
पकड़ कर जेल भी जाओगे pic.twitter.com/YEHrhqC0la
— dharamraj kavi shayar (@DharmrajUpadh12) June 10, 2022
श्रावस्ती के रहने वाले हैं धर्मराज
यूपी में हुई हिंसा पर आधारित इंस्पेक्टर की ये कविता सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। बतातें चले कि इंस्पेक्टर धर्मराज उपाध्याय श्रावस्ती जिले के सोनवा के गांव चंदरखा के रहने वाले हैं। उनकी शादी हो चुकी है। उनकी दो लड़कियां भी हैं। इस समय वह उन्नाव में अपराध शाखा में तैनात हैं। फिलहाल वे अपनी कविता को लेकर चर्चा में बने हुए है।
सीतापुर से हुए ट्रांसफर होकर उन्नाव आए थे
बता दें कि क्राइम ब्रांच में तैनात इंस्पेक्टर धर्मराज उपाध्याय दिसंबर 2021 को सीतापुर से ट्रांसफर होकर उन्नाव आए थे। इंस्पेक्टर धर्मराज उपाध्याय को कविताओं का बेहद शौक हैं। उनके कई सारे वीडियो यूट्यूब पर हैं। अपने वीडियो के जरिये वे समाज में हो रहे मुद्दों को उजागर करते रहते है। इससे पहले उन्होंने चुनाव के दौरान यूपी में का बा का जवाब भी अपनी कविता से नेहा राठौर को बखूबी दिया था।