
पश्चिम बंगाल में जैसे-जैसे चुनावी तारीख नजदीक आती जा रही है वैसे ही राजनीतिक पार्टियां लोक लुभावने वादों के साथ जनता को रिझाने का पूरा प्रयास करती दिख रही है।
देश की सत्तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी अपने स्टार प्रचारक और बड़े नेताओं के साथ बंगाल के चुनावी दंगल में उतर चुकी है। आज मालदा में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की ममता सरकार पर जमकर हमला बोला।
तो वहीं, दूसरी ओर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और बंगाल बीजेपी के केंद्रीय प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayavargiya) ने एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने घोषणा कर दी कि बंगाल में बीजेपी की सरकार बनेगी, तो कीर्तन और लोक गीत कलाकारों को प्रति माह एक हजार रुपए पेंशन दी जाएगी।
कोलकाता के शहीद मीनार ग्राउंड पर अखिल भारतीय कीर्तन, बाल और भक्ति गायक कल्याण संघ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में बीजेपी महासचिव कीर्तन गाते और हरि बोल का उद्घोष लगाते दिखे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीजेपी नेता ने कहा, ‘14 मार्च को कीर्तन कलाकारों को एक हजार रुपए की पेंशन दी जाएगी। समस्त कीर्तन या लोक गीत कलाकारों को भी पेंशन दी जाएगी। शिल्पी संसद के लोग भजन गाते कीर्तन करते हैं। बाउल गाने वालों को पेंशन देने का काम बीजेपी की सरकार करेगी। बंगाल में बीजेपी का सीएम बनेगा, तो 60 वर्ष से अधिक उम्र के कलाकारों को पेंशन दी जाएगी।‘
कोलकाता में आयोजित इस सांस्कृतिक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी बीजेपी उम्मीदवारों को विजयी बनाएं। उन्होंने कहा, बंगाल में मोदी जी के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार बनेगी।
बता दें, कैलाश विजयवर्गीय काफी पहले से पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव (West Bengal Election 2021) में 200 से ज्यादा सीटें जीतने का दावा कर रहे हैं। आज कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने एक बार फिर इस बात को दोहराई। उन्होंने कहा, 2 मई को ममता दीदी का जाना तय है।
गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल के 294 विधानसभा सीटों पर 8 चरणों में चुनाव होने वाले हैं। जिसके नतीजे 2 मई को घोषित किए जाएंगे। टीएमसी ममता बनर्जी के फेस पर चुनावी मैदान में है तो वहीं, बीजेपी की ओर से अभी तक सीएम फेस की घोषणा नहीं हुई है।
No comments found. Be a first comment here!