पश्चिम बंगाल चुनाव को लेकर देश की सत्तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से प्रदेश में सक्रिय है। पार्टी के तमाम नेता और केंद्रीय मंत्री लगातार रैली और जनसभाएं कर रहे हैं। देश के बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह प्रदेश चुनाव में लगभग 50-50 रैलियां करने वाले हैं।
वहीं, खबरों के मुताबिक देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 जनसभाओं को संबोधित करेंगे। 7 मार्च को पीएम मोदी ब्रिगेड मैदान में जनसभा को संबोधित करने वाले हैं। बीजेपी ने इस जनसभा में लाखों लोगों को जुटाने का लक्ष्य रखा है।
बीजेपी की ओर से लगातार इस बात का दावा किया जा रहा है कि पार्टी इस चुनाव में 200 से ज्यादा सीटें जीतकर पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी। इसी बीच बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि विधानसभा चुनाव के बाद ममता बनर्जी रोड पर आ जाएंगी।
ब्रिगेड रैली में सिर्फ जनता और पीएम मोदी
आज शुक्रवार को एक प्राइवेट चैनल से बातचीत करते हुए कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने यह बात कही। उन्होंने ब्रिगेड मैदान में पीएम मोदी की रैली को लेकर कहा कि लाखों की संख्या में लोग आएंगे, उनको गिनना मुश्किल हो जाएगा। उन्होंने कहा, ब्रिगेड ग्राउंड को भरना किसी भी राजनीतिक पार्टी के लिए चुनौती है। ब्रिगेड ग्राउंड भर रहा है इसका मतलब जनता उस पार्टी के साथ है।
शुभेंदु अधिकारी के पिता एवं टीएमसी के वरिष्ठ नेता और सांसद शिशिर अधिकारी के बीजेपी में शामिल होने पर भी बीजेपी नेता ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, ‘शिशिर दा बंगाल की शान हैं। उनके लिए पहले भी गलत शब्दों का इस्तेमाल किया गया है, यह बहुत ही शर्मनाक है। यह बंगाल के लिए शर्मनाक है।‘
बीजेपी महासचिव ने स्पष्ट किया कि पीएम मोदी की इस रैली में कोई भी बड़ा चेहरा मौजूद नहीं होगा। ना कोई जॉइनिंग हो रही है, ना इस प्रकार की कोई बात है। उस रैली में सिर्फ जनता होगी और पीएम मोदी होंगे। कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, टीएमसी से बहुत सारे लोग आ सकते हैं, अगर ममता दीदी भी बीजेपी में आएंगी तो हम खुश हो जाएंगे।
बंगाल में TMC सबसे बड़ी पार्टी
बता दें, 294 विधानसभा सीटों वाले पश्चिम बंगाल में 8 चरणों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। राजनीतिक पार्टियां अपनी तैयारियों में लगी हुई है। TMC ममता बनर्जी के चेहरे पर चुनावी मैदान में है। बीजेपी की ओर से अभी तक आधिकारिक तौर पर सीएम फेस की घोषणा नहीं हुई है।
यहीं हाल कांग्रेस-वाम दल और आईएसएफ गठबंधन का भी है। TMC बंगाल की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है। दूसरे और तीसरे नंबर पर कांग्रेस और वामदल आते हैं। ऐसे में इस चुनाव में बीजेपी नेताओं के 200 सीटें जीतने का दावा कितना सही साबित होगा, यह 2 मई को चुनावी नतीजों के घोषणा के साथ ही पता चल जाएगा।