हमारे देश के कानून पर अक्सर ही सवाल उठते रहते हैं। जब कोई घटना होती है, तो लोग उस पर कोर्ट से जल्द इंसाफ देने की उम्मीदें रखते हैं। लेकिन ज्यादातर मामलों में हमें यही देखने को मिलता है कि अधिकतर केस कोर्ट कचहरी में सालों साल तक अटके रहते हैं। तब लोग इंसाफ की उम्मीद तब छोड़ देते हैं।
9 साल की बच्ची को मिला इंसाफ
हालांकि इस बीच मिसाल पेश करता हुए एक अनोखा मामला राजस्थान के जयपुर से सामने आया है। जहां पर बच्ची से रेप मामले में आरोपी को महज पांच दिनों के अंदर सजा सुना दी गई। मामला कुछ ऐसा है कि बीते दिनों एक 9 साल की बच्ची का अपहरण कर उसके साथ रेप की घटना को अंजाम दिया गया था।
28 घंटों की सुनवाई में सुनाई सजा
इस मामले में हर तरफ से काफी तेजी दिखाई गई। पहले पुलिस ने फौरन एक्शन लेते हुए महज 13 घंटों में ही आरोपी को पकड़ लिया। इसके बाद 6 घंटे में आरोपी के खिलाफ पुलिस ने कोर्ट में चालान भी पेश कर दिया। इस मामले में 4 दिनों में 28 घंटे ही सुनवाई हुई और कोर्ट ने अपना फैसला भी सुना दिया। इस तरह जयपुर पुलिस और कोर्ट ने एक अनूठी मिसाल पेश की। मामले में आरोपी को 20 साल की कैद हुई है।
150 पुलिसकर्मी केस में जुटे
जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि 27 सितंबर की रात को पीड़ित बच्ची के पिता ने केस दर्ज कराया था। जिसके बाद पुलिस तुरंत ही इस मामले की जांच में जुट गई थीं। 150 पुलिसकर्मी इस मामले की जांच में जुटे और कुछ ही घंटों के अंदर आरोपी कमलेश मीणा को धर दबोच लिया। इसके बाद से ही करीब 5 घंटे में केस की जांच पूरी की गई और शाम तक पोक्सो कोर्ट में चालान पेश कर दिया।
28 सितंबर से ट्रायल शुरू हुए और 4 अक्टूबर को मामले पर अंतिम बहस हुई। जिसके बाद 5 अक्टूबर की कमलेश मीणा को 20 साल के जेल और 2 लाख रुपए के जुर्माने की सजा सुनाई।
वहीं इस मामले में पर राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने भी एक ट्वीट किया। उन्होंने कहा- ‘ये राजस्थान सरकार की पीड़िता को न्याय दिलाने की प्रतिबद्धता का उदाहरण है। राजस्थान सरकार हर दुष्कर्मी को जल्द से जल्द कठोरतम सजा सुनिश्चित कर हर पीड़िता को इंसाफ दिलाएगी। इस हेतु हमारी सरकार द्वारा उठाए गए कदमों का नतीजा ऐसे फैसलों में दिखता है।’
गौरतलब है कि जिस तरह से इस मामले में पुलिस और कोर्ट ने तेजी से काम करते हुए बच्ची को इंसाफ दिलाया, उससे एक उदाहरण पेश किया। ऐसे ही अगर और भी मामलों में तेजी दिखाते हुए कार्रवाई की जाए, तो यकीनन देश में एक बहुत बड़ा बदलाव जरूर आएगा।