जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ होंगे देश के 50वें मुख्य न्यायाधीश, चीफ जस्टिस यूयू ललित ने सरकार को भेजा नाम

जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ होंगे देश के 50वें मुख्य न्यायाधीश, चीफ जस्टिस यूयू ललित ने सरकार को भेजा नाम

9 नवंबर से न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ संभालेंगे कार्यभार

मंगलवार, 11 अक्टूबर को भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) यूयू ललित ने अपने उत्तराधिकारी के रूप में न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ के नाम को आगे बढ़ाया है। यूयू ललित की यह सिफारिस भारत के 50वें मुख्य न्यायाधीश की सिफारिस है। सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों की एक बैठक में चंद्रचूड़ के नाम की सिफारिश करना एक मत से तय किया गया था। इसके साथ ही 9 नवंबर से न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ को भारत के 50वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ग्रहण करेंगे तथा कार्यभार संभालेंगे। उनका कार्यकाल दो साल से अधिक का होगा।

Also read- मुलायम सिंह यादव की अंतिम यात्रा देखने उमड़े हजारों लोग, देश के जाने-माने चेहरे होंगे शामिल

आज CJI यूयू ललित ने सुप्रीम कोर्ट के सभी जजों के साथ में सुबह 10:15 बजे तक इकट्ठा होने का अनुरोध किया, जब भारत के मुख्य न्यायाधीश के कार्यालय के उत्तराधिकारी को नामित करने का पत्र सौंपा गया। CJI यूयू ललित नवंबर में अपने पद से मुक्त हो जायेंगे।

यूयू ललित से केंद्र सरकार ने अगले CJI के नाम के बारे में पूछा था, जिसके जवाब में यूयू ललित ने सरकार को उनके पत्र का जवाब भेज दिया है। जस्टिस यूयू ललित 8 नवंबर को रिटायर हो रहे हैं. 9 नवंबर को जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ देश के 50 वें मुख्य नयायाधीश के रूप में शपथ लेंगे और 10 नवंबर 2024 को रिटायर होंगे।

Also read- Mulayam Singh Yadav Death: मुलायम सिंह यादव ने ली अंतिम सास, सैफई में होगा उनका अंतिम संस्कार, तीन दिनों का राजकीय शोक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here