West Bengal Election 2021: जेपी नड्डा ने की ‘लोक्खो सोनार बांग्ला’ अभियान की शुरुआत, बीजेपी 2 करोड़ लोगों से लेगी सुझाव

West Bengal Election 2021: जेपी नड्डा ने की ‘लोक्खो सोनार बांग्ला’ अभियान की शुरुआत, बीजेपी 2 करोड़ लोगों से लेगी सुझाव

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर है। देश की सत्तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी इस चुनाव में टीएमसी को मात देकर सरकार बनाने का दावा करते आ रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित तमाम बड़े नेता लगातार रैली और जनसभाएं कर रहे हैं। 

बीजेपी ममता बनर्जी के किले में सेंधमारी के प्रयास में लगी है। लेकिन बंगाल में बीजेपी का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है, ऐसे में चुनाव के बाद स्थिति क्या होगी, इस पर सस्पेंस बरकरार है। इसी बीच बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने बंगाल में लोक्खो सोनार बांग्ला अभियान की शुरुआत की है।

सभी विधानसभा क्षेत्रों पर बीजेपी की नजर

इस अभियान के तहत राज्य के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 100 सुझाव पेटियां रखी जाएंगी, कुछ विधानसभा क्षेत्रों में एलइडी युक्त गाड़ी जाएगी और लोगों के विचार संग्रह किए जाएंगे। जिसके आधार पर बीजेपी आगामी चुनावी के लिए अपना घोषणापत्र तैयार करेगी। 

इसके अलावा सोशल मीडिया के माध्यम से भी सुझाव दे सकते हैं। बीजेपी ने मिस्ड कॉल नंबर (9727294294) जारी किए हैं, जिस पर मिस्ड कॉल देकर या फिर वाट्सऐप्प कर सुझाव दे सकते हैं। यह अभियान तीन मार्च से 20 मार्च तक हर विधानसभा में चलने वाला है।

दो करोड़ से ज्यादा सुझाव लेगी बीजेपी

जेपी नड्डा (JP Nadda) ने हेस्टिंग्स स्थित पार्टी कार्यालय में इस अभियान की शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि ‘सोनार बांग्ला’ को याद करना है, तो बंगाल की संस्कृति के गौरवमय इतिहास को याद करना होगा। विभूतियों के योगदान का समावेश करते हुए ‘सोनार बांग्ला’ बनाया जा सकता है। हमारी कोशिश है कि बंगाल की जनता सोनार बांग्ला बनाने में क्या योगदान कर सकती है, क्या उनकी आशाएं हैं, उनका समावेश करना चाहते हैं।

बीजेपी अध्यक्ष ने कहा, बंगाल की प्रबुद्ध जनता जानती है कि किस तरह से सोनार बांग्ला बन सकता है। लगभग दो करोड़ से ज्यादा सुझाव लेने वाले हैं। विभिन्न स्तरों पर लोगों का सहयोग मिले, सुझाव मिले, इसे करने वाले हैं। नड्डा ने स्पष्ट किया कि 30 हजार सुझाव बॉक्स पूरे बंगाल में रखे जाएंगे।

आंकड़ों में TMC के आस-पास भी नहीं है बीजेपी

बता दें, आगामी कुछ ही महीनों में 293 सीटों वाले पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। प्रदेश की सत्तारुढ टीएमसी एक बार फिर से ममता बनर्जी के चेहरे पर चुनावी दंगल में हैं। ममता बनर्जी पिछले 2 बार से पूर्ण बहुमत की सरकार बनाते आ रही हैं। 

वहीं, दूसरी ओर बंगाल के विधानसभा चुनावों की बात करें तो भारतीय जनता पार्टी, तृणमूल कांग्रेस के आस-पास भी नहीं है। बंगाल विधानसभा चुनाव 2016 में टीएमसी ने 211 और बीजेपी ने 3 सीटों पर जीत हासिल की थी। बीजेपी की ओर से सीएम फेस की घोषणा नहीं की गई है। पार्टी की ओर से लगातार कहा जा रहा है कि चुनाव जीतने के बाद सीएम बंगाल का ही होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here