कोरोना की सेकेंड वेव देश में भयंकर तबाही लेकर आई। हर जगह हालात काफी खराब है। यहां एक तरफ जनता का कोरोना महामारी की दूसरी लहर की वजह से हाल बेहाल है, तो दूसरी तरफ कोरोना को लेकर राजनीति भी अपनी चरम पर पहुंची हुई है।
कोरोना संकट और वैक्सीनेशन को लेकर सोनिया गांधी के द्वारा पूछे गए सवाल पर बीजेपी तिलमिला गई है। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 4 पन्नों की चिट्ठी लिखकर महामारी के दौरान नकारात्मकता फैलाने का आरोप लगाया।
‘कांग्रेस के कुछ लोग कर रहे मदद, लेकिन…’
चिट्ठी में जेपी नड्डा ने कहा कि आज के हालातों में कांग्रेस की करनी से हैरान नहीं, दूखी हूं। एक तरफ उनकी पार्टी के कुछ लोग मेंबर्स लोगों की मदद करने की कोशिश में जुटे है। दूसरी तरफ कुछ वरिष्ठ नेता जो नकारात्मकता फैला रहे है, उससे ये सराहनीय काम धूमिल हो रहा है। वो बोले कि देश इस वक्त महामारी से लड़ रहा है और कांग्रेस भ्रम फैला रही है।
दरअसल, एक दिन पहले कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक में सोनिया गांधी ने कहा कि कोरोना काल के दौरान मोदी सरकार फेल हुई। वहीं CWC में केंद्र के खिलाफ प्रस्ताव पारित हुआ कि प्रधानमंत्री अपनी गलतियों के लिए प्रायश्चित करें।
‘भ्रम फैला रही कांग्रेस’
बीजेपी अध्यक्ष ने अपनी चिट्ठी में कहा कि पीएम मोदी बीते साल मार्च से ही कोरोना महामारी के खिलाफ जंग में लगे हुए हैं। वो लगातार मुख्यमंत्रियों के साथ संपर्क कर रहे हैं और कई बैठकों की अध्यक्षता भी कर चुके। पूर्व पीएम एचडी देवेगौड़ा ने प्रधानमंत्री के इस काम की तारीफ भी की। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मुख्यमंत्री कोरोना से लड़ाई के बारे में गलत जानकारी दे रहे हैं।
‘…तब हमारे साइंटिस्ट का मजाक बनाया’
जेपी नड्डा ने वैक्सीन पर कहा कि जब बीते साल देश के साइंटिस्ट वैक्सीन बनाने की कोशिश में लगे थे। तब आपकी पार्टी के नेताओं ने उनका मजाक बनाया। इसमें मुख्यमंत्री भी शामिल थे। भारत में वैक्सीन बनाई गई, ये गर्व का विषय होनी चाहिए थी, इसकी जगह कांग्रेस ने लोगों के मन में शंका जाहिर की। देश की जनता में नेताओं ने वैक्सीन के लिए हिचकिचाट बढ़ाई, जबकि वैक्सीन के लिए कभी ऐसा नहीं हुआ।
वैक्सीनेशन पर ये बोले नड्डा
बीजेपी अध्यक्ष ने आगे कहा कि कांग्रेस नेता अप्रैल में ही ये मांग कर रहे थे वैक्सीनेशन अभियान का विकेंद्रीकरण किया जाए। क्या कांग्रेस कार्यसमिति की उन नेताओं से बातचीत नहीं होती। सरकार ने पहले चरण में राज्यों को 16 करोड़ वैक्सीन की डोज दी है। अब भी पचास फीसदी वैक्सीन मुफ्त में दी जा रही है।
जेपी नड्डा आगे बोले कि जिन राज्यों में बीजेपी और NDA की सरकार है, वहां सरकारों ने गरीबों और कमजोर तबके के लोगों को मुफ्त में वैक्सीन देने की घोषणा की। मुझे पता है कि कांग्रेस भी गरीबों के लिए ऐसी ही भावनाएं रखती है। क्या वहां की सरकारें भी गरीबों को मुफ्त वैक्सीन देने का फैसला करेगी?
राहुल गांधी पर भी बोला हमला
उन्होंने कहा कि पीएम केयर्स फंड के तहत 45 हजार वेटिलेंटर भेजे गए थे। ये देखकर दुख पहुंचा कि कुछ राज्यों ने उनको खोला तक नहीं। नड्डा ने आगे राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष का व्यवहार छोटी और ओछी बातों के लिए हमेशा याद रखा जाएगा। वो कभी लॉकडाउन का विरोध करते है, तो कभी समर्थन। कांग्रेस ने केरल में बड़ी बड़ी चुनावी रैलियां की। वहीं दूसरे राज्यों की ऐसी ही रैलियों का विरोध किया। वो बोले कि कांग्रेस में एक नया चलन चल गया है। सारी जिम्मेदारी सेंट्रल विस्ट प्रोजेक्ट पर डाल दो। नए संसद भवन की मांग UPA शासन के दौरान उठी थीं।
‘इतने सालों तक किसका शासन था?’
नड्डा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में एक कहा- ’70 सालों में जो स्वास्थ्य ढांचा बना, वो पर्याप्त नहीं।’ इन 70 साल में अधिकांश समय किस पार्टी का शासन रहा। ये सूची लंबी है,लेकिन इस समय राजनीति करना मेरा मकसद नहीं है।
नड्डा ने चिट्ठी में आगे ये भी लिखा कि मुझे मीडिया के जरिए ये जानकारी मिली की आपने मुझे एक नवंबर 2020 को एक चिट्ठी लिखी थी, जो मुझे मिली नहीं। ऐसा लगता है कि ये चिट्ठी आपने केवल मीडिया के लिए तैयार की होगी। जिसका मकसद सिर्फ राजनीति करने का ही दिखना है, ना कि चिट्ठी में उठाए मुद्दा का समाधान करने का। फिर भी मीडिया के जरिए मिली चिट्ठी का मैं जवाब दे राह हूं। जिससे आप लोगों को गुमराह करने की आपकी कोशिश सफल ना हो।