पिछले कुछ समय से लाउडस्पीकर बहस का एक अलग ही मुद्दा बनता जा रहा है। मस्जिदों में लाउडस्पीकर में बजने वाली अजान को लेकर देश में खूब राजनीति की जा रही है। अब ये लाउडस्पीकर ही नोएडा में बड़े विवाद की वजह बन गया। रविवार देर रात जगराते के नाम पर बज रहे लाउडस्पीकर का विरोध करने की वजह से सौरभ शर्मा नाम के एक पत्रकार पर जानलेवा हमला किया गया। सिर्फ इतना ही नहीं पत्रकार की पत्नी और बच्चे तक को भी धमकी दी गई।
जगराते में लाउडस्पीकर का किया विरोध
मामला नोएडा एक्सटेंशन का है। यहां सौरव शर्मा News18 के पत्रकार हैं, जिन पर जानलेवा हमला करने की कोशिश सिर्फ इसलिए हुई क्योंकि उन्होंने वो सोसाइटी में जगराते में बज रहे लाउडस्पीकर को बंद करवाने के लिए गए थे। यहां गौर करने वाली बात ये भी है कि इस दौरान पुलिसकर्मी भी वहां मौजूद थे। बावजूद इसके पत्रकार पर हमले की कोशिश हुई और उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई। इस दौरान किसी तरह से बचते हुए वहां से वो भागे। इसके बाद कुछ लोगों ने काफी दूर तक पत्रकार का पीछा तक किया। हालांकि जब सौरभ शर्मा घर के पास पहुंचे, तो उन्होंने वहां पर मौजूद गनमैन से मदद मांगी। इसके साथ ही शोर मचाकर पड़ोसियों को भी बुलाया। जिसके बाद भीड़ वहां से वापस चली। लेकिन इससे पहले ही उनके साथ धक्का मुक्की हो गई थी। यही नहीं सौरभ के परिवार तक को कपड़े उतारकर घुमाने की तक की धमकी भी दी गई थी।
पत्नी-बच्चे को भी दी गई धमकी
बता दें कि पत्रकार सौरभ शर्मा नोएडा एक्सटेंशन की सोसायटी ऑक्सफोर्ड स्क्वायर सुपर टेक इकोविलेज- 3 में रहते हैं। रविवार रात 11:30 बजे उन्होंने 112 नंबर पर कॉल करके लाउडस्पीकर बंद कराने को कहा था। जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने उन्हें मौके पर बुलाया। सौरभ के वहां पहुंचने पर ही पूरा बवाल मचा। उन्होंने ये कहते हुए इसका विरोध किया कि कानून के मुताबिक रात 10 बजे तक ही लाउडस्पीकर बजाने की परमिशन है। उनकी इस बात पर ही लोग भड़क गए और पत्रकार को राष्ट्रविरोधी और पाकिस्तानी तक कह दिया। सौरभ के मुताबिक इस दौरान पीसीआर के दो पुलिसकर्मी वहां मौजूद थे लेकिन इस दौरान उन्होंने कुछ नहीं किया। जब भीड़ बवाल कर रही थीं, इस दौरान सौरभ की पत्नी अंकिता के हाथ से उनका 6 साल का बच्चा लोगों के बीच में रह गया। इस दौरान करीब 45 मिनट तक बच्चा मां के पास जाने के लिए परेशान होता रहा।
सौरभ के मुताबिक घटना के तुरंत बाद उन्होंने इसकी तहरीर देर रात 12 बजे ही बिसरख थाने में दे दी थी। बावजूद इसके पुलिस केस दर्ज करने से बचती नजर आई। उन्होंने इसे टालने की कोशिश की। सौरभ ने इस दौरान पुलिस अधिकारियों से गुहार लगाते हुए पत्नी और 6 साल के बच्चे की जान को खतरा भी बताया।
मामले की जांच कर रही पुलिस
हालांकि अब इस मामले में कार्रवाई शुरू हो गई है। नोएडा पुलिस कमिश्नर ने ट्वीट कर बताया है कि लाउडस्पीकर विवाद में दोनों पक्षों से शिकायत मिली है और पुलिस जांच कर उचित कदम उठा रही है।