हरियाणा के करनाल में 6 महीने पहले गिरफ्तार हुए पत्रकार आकर्षण उप्पल अब बाहर आ गये हैं. दरअसल, जिस मामले में उन्हें गिरफ्तार किया गया था उस मामले की सुनवाई करते हुए हाई कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी जिसके बाद वो बाहर आ गए.
Also Read- प्रशासन की नाकामी और रिश्वतख़ोरी पर सवाल उठाने वाले पत्रकार की हुई गिरफ्तारी, मचा बवाल.
पत्रकार आकर्षण उप्पल पर लगा था ये आरोप
जानकारी के अनुसार, पत्रकार आकर्षण उप्पल पर आरोप था कि उन्होंने करनाल की महिला तहसीलदार ललिता पर गलत रजिस्ट्री करने का दबाव बनाया है जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया है. वहीं उनकी गिरफ्तारी सुबह के समय हुई और अब गिरफ्तार होने के 6 महीने बाद अब वो बाहर निकल गये हैं.
रिपोर्ट के अनुसार, पत्रकार आकर्षण उप्पल की गिरफ्तारी जमीन रजिस्ट्री घोटाले, अनाज घोटाले, तहसील में भ्रष्टाचार, प्रशासन की रिश्वतखोरी और नाकामी पर रिपोर्टिंग करने की वजह से हुई है साथ ही तहसीलदार की कारगुजारियों पर खबर चलाने के कारण उनपर यह कार्यवाही की गई है..
आकर्षण उप्पल तहसील में रजिस्ट्री ना होने से परेशान लोगों की समस्या को कवर करने के लिए पहुंचे थे. जानकारी के मुताबिक उन्हें देखते ही तहसीलदार मैडम वॉशरूम चली गई. इसके बाद आकर्षण उप्पल भी कैमरा लेकर उनके पीछे-पीछे अंदर बने कमरे तक चले गए. इसके बाद तहसील में हंगामा हो गया. तहसीलदार कुछ टाइम बाद वॉशरूम से बाहर निकलीं. इसके बाद कई धाराओं के तहत उनके खिलाफ केस दर्ज हो गया और 8 मई को करनाल के कर्ण स्टेडियम से सैर करते वक्त पुलिस ने उठाया था.
वहीँ इस मामले में जहाँ उनको गिरफ्तार किया गया तो वहीं इसके साथ ही उनके बच्चों को छोड़कर सभी लोगों पर FIR दर्ज की गयी और इस बात का खुलासा उन्होंने बाहर आने के बाद किया.
पत्रकार आकर्षण उप्पल ने किया बड़ा खुलासा
इसी के साथ पत्रकार आकर्षण उप्पल ये भी खुलासा किया गया उनके ऊपर कई तरह के आरोप लगाए गये साथ ही उनके ऊपर पोस्को एक्ट भी लगाने की कोशिश की गयी ताकि उन्हें जल्द से जल्द जमानत न मिले. इसी के साथ ही उन्हें बदनाम करने की कोशिश की गयी ताकि उनका चैनल बदनाम हो जाए.
वहीं उन्होंने बताया इस घटना की वजह से उनके अकाउंट को हैक करने की कोशिश की गयी उनके ऑफिस बंद कर दिया और इस घटना की वजह से उनके 50 लाख फॉलोअर्स कम हो गए. वहीँ उन्होंने कहा कि वो जल्दी कई सारे नए खुलासे करेंगे और जल्दी कई सारी नयी जानकारी भी देंगे. पत्रकार आकर्षण उप्पल के जेल से बाहर आने के बाद उनका परिवार काफी खुश नजर आया साथ ही वो इस मौके पर भावुक हो गये और अपने परिवार के गले लगकर रोने लगे.
Also Read- जानिए क्यों हुआ सीमा हैदर का यूट्यूब चैनल सस्पेंड.