दिल्ली में जवाहर लाल नेहरू विश्विद्यालय (Jawahar lal Nehru University) में एक PHD छात्रा के साथ के साथ दुष्कर्म (JNU Molestation Case) करने की कोशिश की गई। इसी वजह से ही JNU में भारी विवाद हो रहा है। घटना को लेकर छात्रों के अंदर गुस्सा भरा हुआ है। इस वजह से गुरुवार की रात की छात्रों ने आक्रोशित होकर कुलपति के आवास का घेराव (JNU Student Protest) कर लिया। दरअसल, इस मामले में तीन दिन बीत जाने के बाद किसी एक की भी गिरफ्तारी नहीं होने की वजह से छात्र गुस्से में हैं।
मामले को लेकर JNU ने एक बयान में कहा कि जेएनयू की सुरक्षा शाखा जांच के मामले में पुलिस के लगातार संपर्क में है। रेजीडेंट्स से आग्रह है कि घटना के संबंध में कोई जानकारी मिलने पर तत्काल जेएनयू के सुरक्षा विभाग या पुलिस से संपर्क करें।
वहीं जिला डीसीपी गौरव शर्मा ने बताया कि 17 और 18 जनवरी की रात करीब 11:45 पर पीएचडी की एक छात्र ईस्ट गेट के पास कैंपस में घूम रही थी। उसी समय वहां पर एक लड़का आया और छात्र के साथ छेड़छाड़ करने लगा।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक अपनी शिकायत में छात्रा ने ये भी कहा कि आरोपी उसका मोबाइल छीनकर ले गया। अधिकारियों के अनुसार आरोपी उस वक्त अकेला ही था। घटना के बाद जेएनयू की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। वहीं पुलिस की 6 से ज्यादा टीमें आरोपी की तलाश करने जुटी हैं। इसके लिए वो दिल्ली में कई जगहों पर दबिश दे रही हैं। साथ ही साथ JNU में लगे CCTV कैमरे की फुटेज भी खंगाला जा रहा है।