हरिद्वार में हुई धर्म संसद पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। इस बीच AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की एक वीडियो ने हंगामा और बढ़ा दिया। दरअसल, बीते दिनों सोशल मीडिया पर ओवैसी का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा था, जिसमें वो यूपी पुलिस का नाम लेकर ‘जब योगी-मोदी चले जाएंगे..तो, तुम्हें कौन बचाएगा।’
ओवैसी के इस बयान को कई लोगों ने भड़काऊ माना और इस पर काफी हंगामा मचा। इसके बाद अभ जितेंद्र नारायण त्यागी (वसीम रिजवी) का भी एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो ओवैसी को जबाव देते नजर आ रहे हैं। वीडियो में वो कह रहे हैं कि औरंगजेब और बाबर दफन हो चुके है। इसके बाद जितेन्द्र त्यागी आगे चेतावनी देते हुए कहते हैं कि अघर हिंदुस्तान में रहना है तो आपको तय करना होगा कि क्या बोलना है।
वीडियो में जितेंद्र नारायण त्यागी कह रहे हैं- ‘याद रखो असदुद्दीन ओवैसी सनातन धर्म की रक्षा करना जानते हैं। मोदी, योगी और अमित शाह अभी हैं, उनके जाने की चिंता छोड़ों, बाबर और औरंगजेब हिंदुस्तान में दफन हो चुके हैं। कट्टरपंथियों अपने भविष्य की तलाश करों। अगर तुम ऐसी भाषा का इस्तेमाल करोगे, तो तुम इस देश में रह पाओगे या नहीं, ये तुम्हें तय करना है।’
जो वीडियो ओवैसी का सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, उसमें वो कहते नजर आए थे कि मैं उन पुलिस के लोगों से कहना चाहूंगा…मेरी बात को याद रखना। योगी मुख्यमंत्री हमेशा नहीं रहेगा। मोदी हमेशा प्रधानमंत्री नहीं रहेगा। हम मुसलमान अभी खामोश जरूर है। लेकिन याद रखना हम तुम्हारे जुल्म नहीं भूलेंगे। तुम्हारे जुल्मों को हम याद रखें। अल्लाह… अपनी ताकत के जरिए तुम्हारी अंतिम को नेस्तनाबूद करेंगे। हालात बदलेंगे, जब कौन बचाने आएगा तुमको? जब योगी अपने मठ में चले जाएंगे, मोदी पहाड़ों में चले जाएंगे। जब कौन आएगा?।
हालांकि बाद में ओवैसी ने वायरल वीडियो पर सफाई भी दी थी। उन्होंने कहा था कि उनके बयान को तोड़ मरोड़कर पेश किया गया। ओवैसी ने कहा कि उनके भाषण का वीडियो काटकर सिर्फ एक मिनट की क्लिप ही वायरल की गई।