सोमवार को समाजवादी पार्टी से सांसद जया बच्चन राज्यसभा में बुरी तरह बिफर पड़ी। इस दौरान वो बीजेपी को श्राप तक देती नजर आई। जया बच्चन इस कदर भड़क गई कि बोलते बोलते उनकी सांस तक फूलने लगी। जिसके बाद उन्हें थोड़ी देर के लिए रुकना पड़ा।
व्यक्तिगत टिप्पणी से नाराज हुईं जया
हुआ कुछ यूं कि बीते दिन राज्यसभा में नारकोटिक ड्रग्स और साइकोट्रॉपिक पदार्थ (संशोधन) विधेयक 2021 पर चर्चा हो रही है, जिस दौरान कई बार संसद में बहस होने लगी। इस दौरान जया बच्चन राज्यसभा में अपने खिलाफ हुई एक निजी टिप्पणी से इतनी खफा हो गई कि उन्होंने बीजेपी को श्राप देते हुए कहा आपके बुरे दिन जल्द आएंगे। जया बच्चन ने तब ‘चेयर’ पर भी विपक्ष की बात नहीं सुनने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि आपको निष्पक्ष रहना चाहिए और किसी पार्टी का समर्थन नहीं करना चाहिए। तब पीठासीन अध्यक्ष भुवनेश्वर कलिता थे।
जया बच्चन की बात पर बीजेपी सांसद राकेश सिन्हा ने संसद की गरिमा कम करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सदन में बर्ताव करने का ये कोई तरीका नहीं है। इससे सदन की गरिमा को ठेस पहुंची। कोई भी इस तरह चेयर का अपमान नहीं कर सकता।
फिर इसके बाद चेयर पर बैठे भुवनेश्वर कालिता ने जया बच्चन को माननीय सदस्य कहकर संबोधित किया और दोबारा बोलने को कहा। जिस पर जया बोलीं कि शुक्रिया आपने मुझे माननीय कहा, लेकिन सच में अगर आप मुझे माननीय समझते हैं, तो मेरी बातों को ध्यान से सुनिए। हमको न्याय चाहिए। हम सरकार से न्याय की उम्मीद नहीं करते, लेकिन आपके भी नहीं कर सकते? जो 12 सदस्य सदन के बाहर बैठे हैं उनके लिए आप क्या कर रहे हैं?’
बोलते बोलते फूल गया जया की सांस
जया ने आगे कहा कि जब सदन में चर्चा करने के लिए कई गंभीर मुद्दे हैं, ऐसे वक्त में हम 3-4 घंटे दे रहे हैं. सिर्फ क्लैरिकल एरर पर चर्चा करने के लिए। ये हो क्या रहा है? ये शर्मनाक है। जया ने आगे विपक्षी सांसदों की तरफ इशारा करते हुए कहा कि आखिर आप लोग भी किसके आगे बीन बजा रहे हैं। जया बच्चन ये सबकुछ बोलते हुए इतना भड़की हुई थीं कि उनकी सांस तक फूलने लगी थी, जिसके चलते उन्हें थोड़ी देर रुकना पड़ा।
‘हमारा गला ही घोंट दें…’
इसी हंगामे और बहस के बीच जया बच्चन ने आरोप लगाया कि किसी सांसद ने उन पर व्यक्तिगत टिप्पणी की। जया ने कहा वो कैसे सदन में निजी टिप्पणी कर सकते हैं? आप लोगों के बुरे दिन आएंगे। मै श्राप देती हूं। उन्होंने कहा कि अगर आप लोगों में साथियों के लिए जरा सा भी सम्मान नहीं, तो हमारा गला ही घोंट दें, बोलने तो दे नहीं रहे। इस दौरान जया ने अपील की कि उनके खिलाफ हुई निजी टिप्पणी को लेकर कार्रवाई की जाए।