क्या 'खान' सरनेम की वजह से आर्यन खान को किया जा रहा टारगेट? जानिए क्यों छिड़ी इस पर बहस?

क्या 'खान' सरनेम की वजह से आर्यन खान को किया जा रहा टारगेट? जानिए क्यों छिड़ी इस पर बहस?

क्रूज ड्रग्स पार्टी मामले में अभी शाहरुख के बेटे आर्यन खान की मुश्किलें कम नहीं हुई। आर्यन इस केस को लेकर फिलहाल जेल में ही बंद हैं। इस बीच बॉलीवुड में तो इस मामले ने तूल पकड़ा हुआ है ही। साथ ही साथ अब इस पर राजनीति भी होने लगी है। आर्यन खान के खिलाफ NCB के लिए गए एक्शन को अब उनके सरनेम से भी जोड़ा जा रहा है। ऐसा कहा जा रहा है कि आर्यन का सरनेम खान होने की वजह से उन्हें टारगेट किया जा रहा है।

महबूबा मुफ्ती ने दिया बड़ा बयान

ये बात कही हैं जम्मू कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने। वो ड्रग्स केस को लेकर आर्यन खान के सपोर्ट में उतरी और इसके साथ ही महबूबा ने आरोप लगाया कि आर्यन खान को खान सरनेम होने की वजह से निशाना बनाया जा रहा है। 

एक ट्वीट करते हुए पूर्व सीएम ने लिखा- ‘4 किसानों की हत्या के आरोपी केंद्रीय मंत्री के बेटे का उदाहरण देने की जगह केंद्रीय एजेंसियां ​​23 साल की उम्र के पीछे सिर्फ इसलिए पड़ी हैं, क्योंकि उसका सरनेम खान है। न्याय की विडंबना है कि बीजेपी के कोर वोट बैंक को खुश करने के लिए मुसलमानों को टारगेट किया जा रहा है।’

महबूबा मुफ्ती की इस स्टेटमेंट के लिए उन्हें बीजेपी ने आड़े हाथों लिया। जम्मू-कश्मीर के ही बीजेपी नेता रवींद्र रैना ने पूर्व सीएम के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि महबूबा केवल देशविरोधी पॉलिटिक्स ही करती हैं। वो आगे बोले कि महबूबा मुफ्ती का लेना देना सिर्फ अलगाववादियों और देश तोड़ने वालों और लश्कर से ही है। उनके हर बयान में अलगाववाद दिखता है। रवींद्र रैना ने आरोप लगाया कि महबूबा हमेशा अपने बयानों से समाज में जहर घोलने का काम करती हैं। 

पत्रकार ने शाहरुख को बताया ‘मुस्लिम सुपरस्टार’

वैसे आर्यन खान मामले पर दिया गया ऐसा कोई इकलौता बयान नहीं है। इसके अलावा एक पत्रकार ने भी ऐसा ही कुछ कह दिया था। वरिष्ठ पत्रकार और संपादक आरफा खानम शेरवानी ने एक ट्वीट करते हुए शाहरुख को मुस्लिम सुपरस्टार कह दिया था, जिसके बाद ट्विटर पर ये काफी ट्रेंड भी होने लगा था। आरफा खानम शेरवानी ने कहा था कि आर्यन खान मामले का ड्रग्स के सेवन से कोई लेना-देना नहीं, इससे साफ तौर पर शाहरुख को निशाना बना जा रहा है। जमानत के मूल अधिकार से आर्यन को दूर रखा जा रहा है। इसमें कोई दो राय नहीं कि शाहरुख हमारे समय के सबसे बड़े मुस्लिम सुपरस्टार हैं, लेकिन चल रही ‘सजा की प्रक्रिया’ उनके लिए लाइन में खड़े होने के लिए एक मैसेज है।’

आर्यन को 13  तारीख तक जेल में ही रहना पड़ेगा

गौरतलब है कि बीते दिनों एक क्रूज पार्टी में शामिल होने को लेकर आर्यन खान विवादों में हैं। इस पार्टी में ड्रग्स का भी इस्तेमाल किया जा रहा था। NCB ने यहां रेड मारी, जिस दौरान आर्यन भी उनके शिकंजे में आए। वो फिलहाल आर्थर जेल में बंद है। आर्यन की जमानत याचिका पर 13 अक्टूबर को सुनवाई होगी। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here