25 फरवरी को मुंबई में तब हड़कंप मच गया था, जब देश के मशहूर उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के बाहर एक विस्फोटक सामानों से भरी कार मिलीं। इस गाड़ी से जेलिटिन की 20 छड़े बरामद हुईं। यहीं नहीं कार से एक धमकी भरा नोट भी लिखा था जिसमें ये लिखा था कि “ये तो ट्रेलर है… पूरा इंतेजाम हो गया।“ जैसे ही अंबानी के घर के बाहर ये कार मिलीं, हर तरफ अफरा-तफरी मच गई। अंबानी के घर के आसपास की सुरक्षा को बढ़ाया गया। पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया। किसने, क्यों और किस मकसद से अंबानी के घर के बाहर ये कार रखी, इसकी जांच मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच और NIA कर रही है।
इस संगठन ने ली जिम्मेदारी
अब मुकेश अंबानी के घर के बाहर मिलीं विस्फोटक से भरी कार मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार विस्फोटक सामान रखने की जिम्मेदारी जैश-उल-हिंद आतंकी संगठन ने ली है। यहीं नहीं इस संगठन ने टेलिग्राम संदेश के जरिए एक बार फिर से धमकी दी और कहा कि ‘रोक सको तो रोक लो’। आपको बता दें कि ये वही आतंकी संगठन है, जिसने बीते दिनों दिल्ली के इजराइल दूतावास के बाहर हुए हमले की भी जिम्मेदारी ली थीं।
दोबारा धमके देते हुए कहा ये
संगठन ने मैसेज में लिखा- ‘रोक सकते हो, तो रोक लो। तुम तब कुछ नहीं कर सके, जब तुम्हारी नाक के नीचे हमने दिल्ली में तुमको हिट किया। मोसाद के साथ तुमने हाथ मिलाया, लेकिन फिर भी कुछ नहीं हुआ।‘ संगठन ने अपने मैसेज के आखिर में कहा कि तुम्हें (अंबानी) पता है कि तुमको क्या करना है। सिर्फ पैसे ट्रांसफर कर दो, जो तुमको पहले कहा गया है।
बता दें कि अंबानी के घर एंटीलिया के बाहर 25 फरवरी को एक संदिग्ध कार मिली थीं, जिसमें कई हैरान कर देने वाली चीजें मिली थीं। कार से मुंबई इंडियंस लिखा एक बैग मिला था। इसके अलावा एक धमकी भरा लेटर भी था, जिसमें ये लिखा- ‘मुकेश भैया, नीता भाभी…ये तो ट्रेलर है। पूरा इंतेजाम हो गया है। अगली बार सामान पूरा होकर ही तुम्हारे पास आएगा।’ वहीं जिस शख्स ने स्कॉर्पियो को अंबानी के घर एंटीलिया के बाहर पार्क किया था, वो वहां गाड़ी खड़ी करके इनोवा में बैठकर चला गया।
बताया ये भी गया कि उसने ये गाड़ी एंटीलिया के घर के बाहर रखने से पहले मुकेश अंबानी के घर की रेकी भी की थीं। यही नहीं गाड़ी से कुछ ऐसी नंबर प्लेट भी मिलीं, जिसमें से कई नंबर ऐसे भी थे, जो अंबानी के स्टॉफ द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले से मेल खाते थे। जिससे ये अंदाजा लगाया गया कि इन लोगों ने अंबानी का पीछा भी किया होगाष
दिल्ली में हुए हमले की भी ली थी जिम्मेदारी
वहीं इससे पहले 29 जनवरी के दिन जब दिल्ली में बीटिंग रीट्रीट कार्यकाम का आयोजन चल रहा था और कई VIP वहां पर मौजूद थे। इसी दौरान वहां से कुछ दूरी पर दिल्ली के इजराइल दूतावास के बाहर एक धमाका हुआ। इस धमाके में 5 से 6 गाड़ियों को नुकसान पहुंचा। हालांकि इस दौरान किसी को भी चोट नहीं पहुंची। इस हमले की जिम्मेदारी भी इसी संगठन जैश उल हिंद ने ही ली थीं।