यूपी में आयकर विभाग की कार्रवाई रुकने का नाम नहीं ले रही। अब इनकम टैक्स विभाग का शिकंजा अब लखनऊ के कारोबारियों पर कसा। चार कारोबारियों के घर रविवार रात आयकर विभाग ने छापा मारा। इस दौरान 3 करोड़ रुपए नगद बरामद किए गए। देर रात तक इनकम विभाग की ये कार्रवाई चलती रही।
वजीरगंज थाना क्षेत्र के रकाबगंज इलाके में सुपारी व्यापारी नरेंद्र अग्रवाल के घर इनकम टैक्स ने रेड मारी। दो दर्जन से भी ज्यादा अधिकारी मामले की जांच में जुटे हैं। इसके अलावा अमित अग्रवाल के घर भी आयकर विभाग की छापेमारी की गई।
मिली जानकारी के अनुसार आयकर विभाग ने लखनऊ के उन चार कारोबारियों के ठिकानों पर छापे मारे, जिनका संबंध हवाला कारोबार से बताया जा रहा है। रकाबगंज इलाके में नरेंद्र अग्रवाल के घर पर शनिवार देर रात से ही आयकर विभाग की टीम मौजूद थीं।
रिपोर्ट्स की मानें तो अग्रवाल के ठिकानों से 3 करोड़ से भी अधिक रकम को जब्त किया। मामला शुक्रवार को गोण्डा में चेकिंग के दौरान एक कार से 65 लाख रुपये की बरामदगी से जुड़ा हुआ है, जिसके बाद इनकम टैक्स ने कार्रवाई करते हुए रकाबगंज इलाके में छापेमारी की। वाहन में सवार लोग बरामद रुपये का कोई सबूत नहीं दे पाए, जिसके चलते टीम ने इस रकम को हवाला का मानते हुए जब्त कर लिया।