नेशनल इंटेलिजेंस एजेंसी (NIA) ने शनिवार सुबह देश के दो राज्यों महाराष्ट्र और कर्नाटक में छापे मारे. ये छपे लगभग 44 ठिकानों पर मारे गए है. इस छापेमारी के के बाद महाराष्ट्र से 13 लोगों को गिरफ्तार किया है. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक गिरफ्तार किये गए ये लोग वैश्विक आतंकी समूह इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया (ISIS) से जुड़े हैं. समाचार एजेंसी एएनआई ने बताया कि इन राज्यों में ये छापेमारी वैश्विक आतंकी समूह इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया के जरिए देशभर में आतंकी हमला करने की साजिशों की वजह से हो रही है. इस संगठन की गिनती दुनिया के सबसे खतरनाक आतंकी संगठनों में होती है.
और पढ़ें : कैश फॉर क्वेरी केस में महुआ मोइत्रा के ऊपर गिरी गाज, संसद सदस्यता हुई खत्म
एएनआई में 44 जगहों पर की छापेमारी
एएनआई के अनुसार जिन 44 जगहों पर एनआईए की छापेमारी चल रही है. उनमे से कर्नाटक में एक जगह पर छापेमारी हुई. और साथ ही एनआईए ने पुणे में 2, थाणे ग्रामीण में 31, थाणे सिटी में 9 और भयांदर में एक जगह छापे मारे गए. बता दें कि एनआईए हमारे देश में आतंक और हिंसा को बढने से रोकने के लिए आतंकवादी संगठन की योजनाओं को विफल करने का प्रयास करती रहती है. जिनमे कई संदिग्ध गिरफ्तार भी किये जाते है.
किन मामलों में हो रही एएनआई की कार्यवाही
देश एक दो राज्यों में छापेमारी के बाद भी एनआईए के अधिकारियों की अभी भी छापेमारी चल रही है. अनुमान लगाया जा रहा है कि अगर अधिकारियों को कुछ लीड मिली और यह छापमारी और जगह भी हो सकती है. अगर ऐसा होता है तो छापेमारी की जगहों की संख्या बढ़ सकती है. बताया जा रहा है कि यह छापेमारी आतंकी साजिशों को रोकने के लिए किया जा रही है. इनका सम्बंध उन इस्लामिक स्टेट से जुड़ा है. जहाँ आज भी आतंकी एक्टिव है. हमारे देश में ऐसी कोई आतंकी घटना न हो इसलिए पहले ही उनके खिलाफ ये कार्यवाही चल रही है.
न्यूज 18 की रिपोर्ट के अनुसार, ISIS के सेल्फ-स्टाइल्ड मॉड्यूल हमारे पुरे देश में फैले हुए है. ख़ासकर ऐसे आईएस मॉड्यूल के छिपे होने की जानकारी महाराष्ट्र से मिली है. बता देन कि पहले भी ऐसे मॉड्यूल की महाराष्ट्र में जानकारी मिल चुकी है. एनआईए ने बताया कि ये आतंकी मॉड्यूल हमारे देश की शांति के लिए खतरा है ,जिनका पकड़े जाना बहुत जरूरी है.
जांच अधिकारी ने बताया कि हम इस बात का भी पता लगा रहे है कि इन आईएसआईएस मॉड्यूल के जरिए युवाओं की आतंकी संगठन में भर्ती तो नहीं की गई है. कहीं ये मॉड्यूल हमारे देश के युवाओं को अपने साथ मिला कर विरोधी गतिविधियों को अंजाम तो नहीं दे रहे है.
और पढ़ें : 17 साल की मेहनत लाई रंग, रेवंत रेड्डी के राजनीतिक जीवन की पूरी कहानी यहाँ पढ़िए