देश में फिर एक बार एक नवयुवक की हत्या के पीछे साम्प्रादियक तनाव का कारण सामने आ रहा है। भोपाल (Bhopal) के बीटेक के छात्र निशांक राठौर (Nishank rathore) की रविवार शाम बरखेड़ा के पास ट्रेन से कटकर संदिग्ध मौत को लेकर भोपाल समेत पूरे देश में सनसनी फैला दी है। पुलिस के मुताबिक, छात्र निशांक राठौर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बताया गया है कि (Nishank rathore) की मौत ट्रेन से कटने की वजह से हुई है। पुलिस का यह भी कहना है कि निशांक ने खदकुशी की है, लेकिन निशांक के फोन से उसके पिता को मिले संदिग्ध मैसेज से विवाद की स्थिति पैदा हो गयी है।
मैसेज में क्या लिखा था
निशांक के पिता ने बताया कि उन्होनें अपने बेटे से दिन में बात की थी। फिर रविवार शाम 5.44 बजे के करीब निशांक राठौर के फोन से कॉल और मैसेज आया। मैसेज में लिखा था कि “गुस्ताख ए नबी की इक ही सजा”। फ़िलहाल पुलिस जांच कर रही है कि मैसेज किसके द्वारा भेजा गया है। पुलिस ने कहा कि फोन और डाटा के फॉरेंसिक एनालिसिस के बाद ही किसी नतीजे पर किसी नतीजे पर पहुंचा जा सकता है। इधर मृतक निशांक के पिता उमाशंकर राठौर का कहना है कि उनका बेटा किसी भी कीमत पर खुदकुशी नहीं कर सकता। निशांक की मौत को लेकर एक और बात सामने आ रहीं है , जिसमें कहा जा रहा है कि क्रिप्टो में घाटे की वजह से निशांक ने अपनी जान दे दी है। लेकिन निशांक की तरफ से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। बता दें , निशांक सिवनी मालवा का रहने वाला था और भोपाल में रह कर बीटेक की पढ़ाई कर रहा था।
फेसबुक पोस्ट तो हत्या का कारण नहीं
निशांक राठौर के फेसबुक पोस्ट के बाद उसका शव मिलने से क्षेत्र में तनाव की स्थिति उत्प्न्न है। हालांकि पुलिस पूरे मामले में सावधानी बरत रही है। मिली जानकारी के अनुसार निशांक रविवार दोपहर के बाद से भोपाल से अचानक लापता हो गया था। निशांक की फेसबुक पोस्ट और इंस्टाग्राम स्टोरी के बाद से मामला गंभीर हो गया। पोस्ट पर निशांक की फोटो पर लिखा हुआ है ‘गुस्ताख ए नबी की यही सजा सर तन से जुदा’। लेकिन यह नहीं पता चल पा रहा है कि निशांक के किस पोस्ट पर विवाद हुआ है। क्यूंकि इससे संबंधित कोई भी पोस्ट युवक के फेसबुक या इंस्टाग्राम पर नहीं है।
मौत के पीछे की वजह अभी साफ़ नहीं – पुलिस
परिजनों के द्वारा लगातार निशांक राठौर (Nishank rathore) से संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन फोन पर रिंग जा जाकर कट जा रहा था। परेशान घर के परिजन रात में भोपाल के लिए रवाना हो गए। पुलिस भी निशांक को तलाश रही थी। निशांक की मोबाइल लोकेशन बरखेड़ा के पास मिली। पुलिस को किसी ने सूचना दी कि बरखेड़ा रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव मिला है। युवक के परिजनों ने शव की शिनाख्त की। पुलिस के द्वारा पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए रायसेन, भोपाल (Bhopal) और नर्मदापुरम जिले के पुलिस विभाग के सभी बड़े अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे। मृतक निशांक राठौर की स्कूटी और मोबाइल घटना स्थल के पास ही मिले हैं। SSP अवधेश प्रताप सिंह ने सिर्फ इतना कहा कि मामला रायसेन जिले से जुड़ा हुआ है, वहां पुलिस जांच के बाद ही स्थिति पूरी तरीके से स्पष्ट हो पाएगी।