IRCTC का विशेष टूर पैकेज: महाकुंभ 2025 के साथ अयोध्या, प्रयागराज और वाराणसी का भ्रमण

IRCTC Tour Package Prayagraj Mahakumbh 2025
source: Google

IRCTC Tour Package: प्रयागराज में महाकुंभ 2025 (Prayagraj Mahakumbh 2025) की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। यह भव्य आयोजन 13 जनवरी से शुरू होकर 26 फरवरी तक चलेगा। महाकुंभ को दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन माना जाता है, जहां लाखों श्रद्धालु पवित्र नदियों में स्नान और धार्मिक अनुष्ठानों में भाग लेने के लिए जुटते हैं।

और पढ़ें: प्रयागराज महाकुंभ 2025: दुकानों का किराया 92 लाख, तैयारियां जोरों पर

यदि आप महाकुंभ के साथ-साथ अयोध्या, वाराणसी और प्रयागराज का भ्रमण करना चाहते हैं, तो IRCTC का विशेष टूर पैकेज आपके लिए एक बेहतरीन अवसर है। यह पैकेज आपके रहने-खाने और यात्रा की हर सुविधा को शामिल करता है।

महाकुंभ का महत्व- IRCTC Tour Package

महाकुंभ भारत की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक धरोहर का प्रतीक है।

  • धार्मिक मान्यता: महाकुंभ के दौरान पवित्र नदियों में स्नान करने से पापों से मुक्ति और मोक्ष की प्राप्ति होती है।
  • स्थान: यह आयोजन हर 12 साल में चार पवित्र स्थानों – प्रयागराज, हरिद्वार, उज्जैन और नासिक में होता है।
  • पर्यटन और आर्थिक प्रभाव: यह आयोजन स्थानीय व्यापार और रोजगार को भी बढ़ावा देता है।

IRCTC का विशेष टूर पैकेज: Mahakumbh Punya Kshetra Yatra

IRCTC ने महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं के लिए एक अनोखा टूर पैकेज लॉन्च किया है। इस पैकेज में धार्मिक और सांस्कृतिक स्थलों का भ्रमण शामिल है।

ट्रिप की अवधि:

  • यह यात्रा 6 रात और 7 दिनों की होगी।
  • यात्रा की शुरुआत पुरी से होगी।

भ्रमण स्थलों में शामिल:

  1. प्रयागराज
  2. अयोध्या
  3. वाराणसी

पैकेज की लागत

IRCTC ने इस पैकेज के लिए अलग-अलग श्रेणियों में कीमतें तय की हैं:

स्लीपर क्लास:

  • वयस्क: ₹20,905/- प्रति व्यक्ति।
  • बच्चे (5-11 साल): ₹19,250/- प्रति बच्चा।

3 AC क्लास:

  • वयस्क: ₹28,350/- प्रति व्यक्ति।
  • बच्चे (5-11 साल): ₹26,555/- प्रति बच्चा।

कैंसिलेशन पॉलिसी

यदि आप अपनी यात्रा रद्द करना चाहते हैं, तो IRCTC ने इसके लिए स्पष्ट दिशानिर्देश दिए हैं:

  • 15 दिन पहले: ₹250 कटौती।
  • 8-14 दिन पहले: किराए का 25% कटौती।
  • 4-7 दिन पहले: किराए का 50% कटौती।
  • 4 दिन से कम: कोई धनवापसी नहीं।

यात्रा कब से शुरू होगी?

यात्रा की शुरुआत 23 जनवरी से होगी।

बुकिंग और सहायता

बुकिंग और अन्य जानकारी के लिए आप इन नंबर्स पर कॉल या वॉट्सएप कर सकते हैं:

  1. 9281030739
  2. 9281030725
  3. 9281436280
  4. 9281436282

IRCTC का यह टूर पैकेज महाकुंभ के साथ अयोध्या, वाराणसी और प्रयागराज के धार्मिक और ऐतिहासिक स्थलों का अनुभव करने का एक अद्भुत अवसर है। यह यात्रा धार्मिक महत्व के साथ-साथ सांस्कृतिक समृद्धि का अनुभव कराएगी। जल्दी करें, क्योंकि यह विशेष पैकेज सीमित समय के लिए उपलब्ध है।

और पढ़ें: डिजिटल और स्वच्छ महाकुंभ 2025 की तैयारी, तकनीक का उपयोग कर सुनिश्चित की जाएगी स्वच्छता और निगरानी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here