NSG के नए महानिदेशक बने आईपीएस बी श्रीनिवासन, बिहार से रहा है खास कनेक्शन

0
5
IPS Srinivasan becomes NSG new Director General
Source: Google

वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी बी श्रीनिवासन को मंगलवार को राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) का महानिदेशक नियुक्त किया गया। श्रीनिवासन 1992 बैच के बिहार कैडर के पुलिस अधिकारी हैं। उन्होंने आईपीएस नलिन प्रभात की जगह ली है। कार्मिक मंत्रालय के एक आदेश में यह जानकारी दी गई है। श्रीनिवासन वर्तमान में बिहार पुलिस अकादमी, राजगीर के निदेशक के रूप में कार्यरत हैं। उन्हें फरवरी 2024 में डीजी के पद पर नियुक्त किया गया था। उन्होंने अपने करियर में कई पुरस्कार जीते हैं, जिनमें तीन पुलिस पदक और पराक्रम पदक शामिल हैं। 55 वर्षीय नलिन प्रभात को आतंकवाद विरोधी अभियानों का व्यापक अनुभव है। एनएसजी में शामिल होने से पहले उन्होंने आंध्र प्रदेश में विशेष नक्सल विरोधी इकाई ग्रेहाउंड्स का नेतृत्व किया था।

और पढ़ें: देश विरोधी पोस्ट पर उम्रकैद, यूट्यूबर्स को मिलेंगे विज्ञापन, जानें यूपी सरकार की नई सोशल मीडिया पॉलिसी की मुख्य बातें

कार्मिक मंत्रालय के आदेश में क्या कहा गया?

कार्मिक मंत्रालय के एक आदेश में कहा गया है कि कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने एनएसजी के महानिदेशक के रूप में श्रीनिवासन की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। उनकी नियुक्ति कार्यभार संभालने की तिथि से लेकर 31 अगस्त 2027 तक यानी उनकी सेवानिवृत्ति की तिथि तक रहेगी। वहीं बी श्रीनिवासन कुछ समय तक पुडुचेरी में भी काम कर चुके हैं।

IPS Srinivasan becomes NSG new Director General
source: google

रिक्त पड़ा था पद

नलिन प्रभात को जम्मू-कश्मीर पुलिस का नया प्रमुख नियुक्त किए जाने के बाद से एनएसजी डीजी का पद खाली पड़ा था। उन्हें इस साल अप्रैल में 31 अगस्त, 2028 (उनकी सेवानिवृत्ति तिथि) तक के कार्यकाल के लिए एनएसजी प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया था। हालांकि, डीजीपी ने 15 अगस्त को उनका कार्यकाल कम कर दिया और उन्हें जम्मू-कश्मीर पुलिस का प्रमुख नियुक्त किया। जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष महानिदेशक के रूप में शामिल हुए प्रभात 30 सितंबर को मौजूदा महानिदेशक आर.आर. स्वैन की सेवानिवृत्ति के बाद बल की बागडोर संभालेंगे।

1984 में हुई थी एनएसजी की स्थापना

नेशनल सिक्योरिटी गार्ड, जिसे ब्लैक कैट के नाम से जाना जाता है, की स्थापना 1984 में ऑपरेशन ब्लू स्टार से पहले हुई थी। इसका मुख्य काम आतंकवादियों और अपहरण से निपटना है। NSG कमांडो को ज़मीन के साथ-साथ हवा और पानी में भी युद्ध करने का प्रशिक्षण दिया जाता है।

IPS Srinivasan becomes NSG new Director General
source: Google

एनएसजी का क्या होता है काम?

आपको बता दें कि NSG की प्राथमिक जिम्मेदारी घरेलू आतंकवादी गतिविधियों से निपटना है। इसके अलावा, NSG कमांडो देश के उन VIP और VVIP लोगों के बीच तैनात रहते हैं जिन्हें Z प्लस श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त होती है। NSG देश का प्राथमिक सुरक्षा संगठन है और यह केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय के अधीन है।

और पढे: यूपी में फील्ड पोस्टिंग से हटाए गए मुस्लिम-यादव अफसर, अखिलेश यादव बोले- ‘उनकी जगह लेने वाले अफसर…’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here