CSK VS RR Match Prediction: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें सीजन का 12वां मैज आज महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और संजू सैमसन (Sanju Samson) की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच खेला जाने वाला है। दोनों ही टीमों ने अभी तक इस सीजन में 2-2 मैच खेले हैं और दोनों को 1-1 मैचों में जीत मिली है। गौर करने वाली बात है कि दोनों टीमों ने अपने अंतिम मुकाबलों में जबरदस्त वापसी करते हुए जीत हासिल की है। ऐसे में बेहतरीन खिलाड़ियों से भरी इन दोनों टीमों के बीच आज का मुकाबला काफी रोमांचक होने वाला है।
बेहतरीन फॉर्म में हैं दोनों टीमों के खिलाड़ी
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम को इस सीजन के पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के हाथों करारी शिकस्त मिली थी। जिसके बाद टीम ने पंजाब किंग्स के खिलाफ दूसरे मैच में शानदार जीत हासिल की। CSK ने पंजाब को 106 रनों पर समेट दिया था। टीम के तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए उस मैच में 4 विकेट चटकाए थे। जिसके बाद CSK ने 4 विकेट के नुकसान पर सीजन की अपनी पहली जीत हासिल कर ली।
दूसरी ओर अगर राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की बात करें तो सैमसन की कप्तानी में राजस्थान को पंजाब किंग्स के खिलाफ पहले ही मैच में हार मिली थी। हालांकि, उस मैच में सैमसन ने इस सीजन की पहली सेंचुरी ठोक दी थी लेकिन टीम को जीत दिला पाने में नाकाम रहे थे। जिसके बाद अपने दूसरे मैच में राजस्थान ने दिल्ली कैपिटल्स को 3 विकेट से हराकर सीजन की पहली जीत हासिल की।
CSK VS RR Head to Head records
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच अभी तक IPL के 23 मुकाबले खेले गए हैं। जिनमें से 14 मैचों में CSK ने जीत हासिल की है और 9 मैचों में राजस्थान को जीत मिली है। संजू सैमसन कप्तान बनने के बाद पहली बार चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ने वाले है। दोनों टीमों के कैप्टन खतरनाक विकेटकीपर बल्लेबाज है और दोनों ही आक्रामक हैं। ऐसे में आज वानखेडे में होने वाला मुकाबला काफी बेहतरीन होने वाला है।
Match Details
Chennai Super Kings VS Rajasthan Royals
Venue: Wankhede Stadium, Mumbai
Time: 7.30 PM
CSK VS RR Possible Playing XI
Chennai Super Kings: रुतुराज गायकवाड़/रॉबिन उथप्पा, फाफ डु प्लेसिस, मोइन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, सैम करन, एम एस धोनी, रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर
Rajasthan Royals: यशस्वी जयसवाल, मनन वोहरा, संजू सैमसन, शिवम दूबे, डेविड मिलर, रियान पराग, राहुल तेवतिया, क्रिस मॉरिस, जयदेव उनादकट, चेतन सकारिया, मुस्ताफिजुर रहमान