क्रिकेट दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित खेलों में से एक है। काफी मेहनत करने और कई स्टेप्स बेहतरीन तरीके से पूरा करने के बाद प्लेयर्स को इंटरनेशनल क्रिकेट में जगह मिलती है। कुछ प्लेयर तो रणजी और घरेलू क्रिकेट खेलते-खेलते संन्यास ले लेते हैं। उसके बाद प्लेयर्स क्रिकेट से जुड़े क्षेत्र से जुड़ते हैं या फिर बिजनेस आदि में के क्षेत्र में चले जाते हैं।
इंटरनेशनल खेलने वाले खिलाड़ियों के साथ भी कुछ ऐसा ही होता है। वह आगे जाकर भी इसी से जुड़े काम में एक्टिव रहते है। कोई कोच बन जाता है तो कोई अंपायर या कमेंटेटर। लेकिन कई ऐसे नाम हैं जिन्होंने दूसरा पेशा चुना है। कुछ क्रिकेटर तो ऐसे हैं जो अपने करियर को बीच में ही छोड़कर कुछ और करने की चाह में आगे बढ़ गए। कोई वकील बना तो कोई पत्रकार…आईए जानते हैं कुछ ऐसे ही प्लेयर्स के बारे में…
जोगिंदर शर्मा
भारत के पूर्व शीर्ष स्पीनर जोगिंदर शर्मा अपनी फिरकी में बल्लबाजों को फंसाते थे। साल 2007 में हुए टी20 वर्ल्ड कप के आखिरी ओवर में उनकी गेंदबाजी ने सबका दिल जीत लिया था। भारत ने 2007 में टी20 वर्ल्ड कप में जीत हासिल कर पहली बार आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था। मौजूदा समय में जोगिंदर सिंह हरियाणा पुलिस में काम कर रहे हैं और वहीं पर अपनी ड्यूटी दे रहे हैं।
ट्रेविस फ्रेंड
जिम्बाब्वे के इस बेतरीन खिलाड़ी का करियर मात्र 24 साल की उम्र में ही थम गया। टीम से निकाले जाने के बाद उन्होंने कुछ सालों तक क्रिकेट खेला लेकिन बाद में वे मिडिल ईस्ट चले गए। जहां उन्होंने प्लेन उड़ाने को ही अपनी पेशा बना लिया और कतर एयरवेज में वह पायलट बन गए। ऐसा करने वाले वह पहले तेज गेंदबाज बने थे।ट
जफर अंसारी
इंग्लैंड के इस बेहतरीन खिलाड़ी ने महज 25 साल की उम्र में क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। उन्होंने इंग्लैंड की ओर से 3 टेस्ट और 1 वनडे मुकाबला खेला था। अंसारी ने यह कदम वकील बनने के लिए उठाया। वह बहुप्रतिष्ठित कैंब्रिज यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट है।
इजाबेल वेस्टबरी
नीदरलैंड की इस महिला क्रिकेटर ने अपने देश के लिए मात्र एक वनडे मुकाबला खेला। जिसके बाद वह रिटायर हो गई। रिटायर होने के बाद उन्होंने पत्रकारिता को अपना प्रोफेशन बना लिया। मौजूदा समय में वह खेल पत्रकारिता करती है।
कर्टली एंब्रोस
वेस्टइंडीज के इस खतरनाक बॉलर ने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से क्रिकेट जगत में सनसनी मचा दी थी। क्रिकेट की पीच पर इनकी गेंदे खेलना बल्लेबाजों के लिए किसी चुनौती से कम नहीं थी। लेकिन क्या आप जानते है क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद एंब्रोस ने किस प्रोफेशन को आजमाया…
क्रिकेट छोड़ने के बाद कर्टली एंब्रोस गिटारिस्ट बन गए और अपना एक बैंड भी बना लिया। उनके बैंड का नाम बिह बैंड डेड एंड दी बाल्डहेड था।