भारत की तरफ से ड्रैगन को एक बार फिर उसी की भाषा में जवाब दिया गया है। चीन की ओर से भड़काऊ हरकत करने के बाद इंडियन आर्मी ने चीन को मुंहतोड़ जवाब दिया। चीन के बाद अब गलवान घाटी में भारतीय सेना ने नए साल पर गलवान घाटी पर तिरंगा फहराया, जिसकी तस्वीरें भी सामने आई है। भारतीय सेना की तरफ से मंगलवार को गलवान पर तिरंगा फहराने वाली तस्वीरें साझा की गई।
दरअसल, नए साल के मौके चीन ने झंडों के जरिए कूटनीतिक युद्ध का सहारा लेने की चाल चली। पहले तो चीन ने न्यू ईयर पर भारतीय सेना को उपहार भेंट किए थे। जिसके बाद ऐसा लगने लगा था कि भारत-चीन के बीच लंबे वक्त से जारी तनातनी अब खत्म होने लगी है।
लेकिन इसके बाद ड्रैगन ने अपना असली रूप दिखा दिया और भारतीय सेना को भड़काने वाली हरकत करते हुए गलवान घाटी में अपने अधिकार वाले डेमचौक और हॉट स्प्रिंग्स इलाके में अपना राष्ट्रीय झंडा फहरा दिया था। इसके बाद चीन के सरकारी मीडिया ने वीडियो शेयर कर चीनी सेना की काफी तारीफ की। चीनी सरकार के भोंपू यानी ग्लोबल टाइम्स ने ग्लोबल टाइम्स ने कहा कि गलवान घाटी में एक इंच भी मत जमीन मत छोड़ों। एक जनवरी को PLA के जवानों ने चीनी जनता को संदेश दिया।
चीनी सेना के गलवान में अपना झंडा फहराने की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद भारत में भी इस पर विवाद शुरू हो गया। विपक्ष के तमाम नेताओं ने इस पर मोदी सरकार को घेरा। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस पर ट्वीट करते हुए कहा था कि गलवान में हमारा तिरंगा ही अच्छा लगता है, चीन को जवाब देना चाहिए, मोदी जी चुप्पी तोड़ो।
गौरतलब है कि साल 2020 से ही भारत और चीन के बीच सीमा पर तनाव का माहौल बना हुआ है। बातचीत के जरिए विवाद सुलझाने की कोशिश जारी है, लेकिन अब तक मसला पूरी तरह सुलझ नहीं पाया। इस बीच चीन ने बीते दिनों अरुणाचल प्रदेश में भारतीय इलाकों के नाम भी बदल दिए।