देश 15 अगस्त (15th August) को 75वां स्वतंत्रता दिवस (75th Independence Day) मनाने जा रहा है। लेकिन भारत की इस आजादी में स्वतंत्रता सेनानियों (Freedom Fighters) ने अहम भूमिका निभाते हुए बड़े बलिदान दिए है। जिनके नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज है। इनमें महात्मा गांधी, भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, सरदार वल्लभ भाई पटेल और नेताजी सुभाष चंद्र बोस जैसे कई नाम शामिल है। इन क्रांतिकारियों ने अपने नारों से अंग्रेजों की हुकूमत के खिलाफ आवाज़े उठाई और देश को आज़ाद कराया। आजादी के इस अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में आइए बताते है कि कौन से स्वतंत्रता सेनानियों ने कौन सा नारा देकर देश की जनता में जोश भरने का काम किया है।
देश में अग्रेजों की हुकूमत के खिलाफ स्वतंत्रता सेनानियों ने आजाद कराने के लिए खूब संघर्ष और बलिदान दिया। इस दौरान देश आजाद होने के बाद कई क्रांतिकारी ऐसे भी रहे जो आजाद भारत की सुबह देख ही नहीं पाए। हालांकि आजादी दिलाने के पीछे उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा। इसलिए उनका नाम इतिहास के पन्नों में हमेशा के लिए अमर हो चुका है। आइए आजादी के 75वें वर्षगांठ पर जानते है कि किस स्वतंत्रता सेनानी ने कौन से नारे लगाए और देश की जनता में हिम्मत और जोश भरा।
तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा का नारा किसने दिया?
– नेताजी सुभाष चंद्र बोस
सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है, देखना है जोर कितना बाजू-ए-कातिल में है का नारा किसने दिया?
– राम प्रसाद बिस्मिल
अंग्रेजों भारत छोड़ों का नारा किसने दिया?
– महात्मा गांधी
आराम हराम है का नारा किसने दिया?
– जवाहरलाल नेहरू
बम और पिस्तौल से क्रांति नहीं होती, क्रांति की तलवार विचारों के पत्थर पर तेज होती है का नारा किसने दिया?
-भगत सिंह
मेरे शरीर पर पड़ी एक-एक लाठी ब्रिटिश सरकार के ताबूत में एक-एक कील का काम करेगी का नारा किसने दिया?
– लाला लाजपत राय
स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है, मैं इसे लेकर रहूंगा का नारा किसने दिया?
– बाल गंगाधर तिलक
सत्यमेव जयते का नारा किसने दिया?
– पंडित मदन मोहन मालवीय
मैं आजाद हूं, आजाद रहूंगा और आजाद ही मरूंगा का नारा किसने दिया?
– चंद्र शेखर आजाद
मारो फिरंगी को का नारा किसने दिया?
– मंगल पांडे
इंकलाब जिंदाबाद का नारा किसने दिया?
– भगत सिंह