तेजी से बढ़ता कोरोना का ग्राफ: 24 घंटों में 56 फीसदी बढ़े केस, जानिए कहां कितने मामले किए गए रिपोर्ट?

By Ruchi Mehra | Posted on 5th Jan 2022 | देश
corona update, india

भारत में कोरोना एक बार फिर भयंकर रूप ले चुका है। आज यानी बुधवार को देश में कोरोना के मामलों में बहुत बड़ा उछाल देखने को मिला। देश में आज कोरोना के नए मामले 58 हजार के भी पार पहुंच गए। बुधवार को कोरोना के 58,097 नए मामले मिले है। बीते दिन यानी मंगलवार की तुलना में ये 55.4 फीसदी ज्यादा है। मंगलवार को कोरोना के 37,379 नए मामले दर्ज किए गए थे। 

बुधवार को जारी स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में 24 घंटों में 58,097 नए मामले मिले हैं। जबकि इस दौरान 534 लोगों ने दम तोड़ा। इस दौरान  15,389 रिकवरी हुईं। कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 2,14,004 हो गई है और पॉजिटिविटी रेट 4.18 फीसदी है। 

इसके साथ ही देश में ओमीक्रोन वेरिएंट मामले भी काफी तेजी से बढ़ रहे है। इस वेरिएंट के केस बढ़कर 2 हजार के पार पहुंच गए। अब तक देश में ओमीक्रोन के 2135 मामले रिपोर्ट किए जा चुके है। ओमीक्रोन वेरिएंट से सबसे ज्यादा प्रभावित इस वक्त महाराष्ट्र और दिल्ली में हैं। 

सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र में रिपोर्ट किए गए है। महाराष्ट्र में कोरोना के 18,466 मामले सामने आए। इसके अलावा पश्चिम बंगाल में भी कोरोना के मामलों में बड़ा उछाल देखने को मिला। राज्य से 9073 केस दर्ज किए गए। इसके अलावा दिल्ली में 5481 केस, केरल में 3640 केस, तमिलनाडु में 2731मामले, झारखंड में 2681, कर्नाटक में 2479, गुजरात में 2265, राजस्थान में 1137, हरियाणा में 1132, छत्तीसगढ़ में 1059, तेलंगाना में 1052, पंजाब में 1005 केस रिपोर्ट किए गए।

Ruchi Mehra
Ruchi Mehra
रूचि एक समर्पित लेखक है जो किसी भी विषय पर लिखना पसंद करती है। रूचि पॉलिटिक्स, एंटरटेनमेंट, हेल्थ, विदेश, राज्य की खबरों पर एक समान पकड़ रखती हैं। रूचि को वेब और टीवी का कुल मिलाकर 3 साल का अनुभव है। रुचि नेड्रिक न्यूज में बतौर लेखक काम करती है।

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

अन्य

प्रचलित खबरें

© 2022 Nedrick News. All Rights Reserved.