इत्र कारोबारी पीयूष जैन के ठिकानों पर पड़ी छापेमारी का मामला लगातार सुर्खियों में छाया हुआ है। पीयूष जैन के यहां से मिली अकूत संपत्ति पर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे है। साथ ही साथ इस पर सियासत भी लगातार गर्माई हुई है। जहां एक ओर बीजेपी पीयूष जैन मामले को लेकर समाजवादी पार्टी को घेरने में लगी पड़ी है। पीएम मोदी से लेकर गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक इत्र कारोबारी पीयूष जैन से सपा का कनेक्शन जोड़ने में जुटे हुए है। लेकिन इस बीच सपा लगातार इन आरोपों को नकारती नजर आ रही है कि पीयूष जैन से उसका कोई लेना देना है।
अखिलेश ने कहा- ये बीजेपी की डिजिटल भूल
इस बीच सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने मामले को एक नया मोड़ दे दिया। उनका कहना है कि जांच एजेंसियों ने एक बड़ी गलती कर दी। उन्हें पीयूष जैन नहीं बल्कि पुष्पराज जैन के यहां छापा मारना था। जो समाजवादी पार्टी से जुड़े हुए है। अखिलेश ने कहा कि गलती से भाजपा ने अपने ही कारोबारी पर छापा मारा दिया। इस दौरान उन्होंने ये भी दावा किया कि समाजवादी इत्र सपा एमएलसी पुष्पराज जैन ने लॉन्च गया था ना कि पीयूष जैन ने। अखिलेश ने भाजपा पर आगे तंज कसते हुए ये भी कहा कि डिजिटल भूल से बीजेपी ने अपने ही व्यवसायी (पीयूष जैन) के यहां छापा मारा। अखिलेश का दावा है कि जांच एजेंसियों को पीयूष जैन की जगह पुष्पराज जैन के यहां छापेमारी करनी थी। लेकिन गलती से ऐसा हो गया।
सरनेम से लेकर दोनों की गली तक सेम
दरअसल, पुष्पराज जैन का लिंक समाजवादी पार्टी से है। पुष्पराज और पीयूष दोनों का नाम ‘पी’ से शुरू होता है, ‘जैन’ उपनाम पर खत्म होता है। यही नहीं दोनों यूपी के कन्नौज की जैन गली के ही रहने वाले हैं और इत्र व्यापार से जुड़े हुए हैं। जहां पुष्पराज का सपा से कनेक्शन जगजाहिर है, तो वहीं पीयूष का किसी पार्टी से कोई लेना-देना नहीं। अब यूपी चुनाव से पहले दोनों ही चर्चाओं में आ गए।
पीयूष जैन मामले को लेकर सपा को घेर रही बीजेपी
मंगलवार को पीएम मोदी कानपुर के दौरे पर थे। इस दौरान पीएम ने एक रैली को संबोधित करते हुए पीयूष जैन मामले को लेकर समाजवादी पार्टी को घेरा था। उन्होंने कहा था कि पिछली सरकारों का भ्रष्टाचार का इत्र सामने आ रहा है, तो अब उनके मुंह बंद हो गए। वहीं सीएम योगी ने भी इस मामले को लेकर अखिलेश को घेरते हुए समाजवादी इत्र को समाजवादी बदबू तक बता दिया। लेकिन अब सामने आ रहा है कि जिस पीयूष जैन मामले को लेकर बीजेपी सपा को घेरने में लगी है, उसका पार्टी से कोई कनेक्शन ही नहीं। समाजवादी इत्र तो पुष्पराज जैन ने लॉन्च किया गया है। यही वजह है कि अखिलेश दावा कर रहे हैं कि जांच एजेंसियों को पुष्पराज जैन के यहां छापा मारना था,लेकिन दोनों इत्र कारोबारियों में कुछ कनेक्शन होने की वजह से गलती से पीयूष जैन के यहां रेड मारी गई।