पश्चिम बंगाल की सियासत में भूचाल जारी है। चुनाव से ठीक पहले भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता लेने वाले कई नेता और कार्यकर्ता लगातार तृणमूल कांग्रेस में वापस लौट रहे हैं। बीजेपी कार्यकर्ता तो सैकड़ों की संख्या में टीएमसी का दामन थाम रहे है। पिछले दिनों 200 बीजेपी कार्यकर्ता टीएमसी में शामिल हुए थे।
बीजेपी कार्यकर्ता टीएमसी के प्रति अपनी निष्ठा साबित करने के लिए अपने सिर को मुंडवा रहे हैं और फिर टीएमसी का दामन थामते दिख रहे हैं। कई लोग खुद को सैनिटाइजर में डुबोकर प्रतीकात्मक रुप से खुद को शुद्ध कर रहे हैं। अब इस मामले को लेकर बवाल मचता दिख रहा है। बीजेपी के नेता इसे तानाशाही रवैया बता रहे हैं और चीन से इसकी तुलना कर रहे हैं।
बीजेपी सांसद ने उठाए सवाल
बीजेपी सांसद स्वप्न दासगुप्ता ने इस तरह के कृत्यों की घोर निंदा करते हुए कहा कि इस तरह का सार्वजनिक अपामन 1960 के चीन की याद दिलाता है। उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्विट करते हुए कहा,’कई लोग 1960 के दशक के मध्य में चीन की सांस्कृतिक क्रांति की भयावहता को याद करेंगे: सामूहिक निंदा, आत्म-आलोचना और रेड गार्ड्स द्वारा लोगों के सार्वजनिक अपमान के अन्य रूप, और मंदिरों का विनाश। इन दृश्यों को अब भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ पश्चिम बंगाल में फिर से लागू किया जा रहा है।‘
दरअसल, बीरभूम जिले में बीजेपी के लगभग 150 कार्यकर्ता टीएमसी में शामिल हुए। टीएमसी में शामिल होने से पहले उनपर सैनिटाइजर का छिड़काव किया गया, इसे कार्यकर्ताओं में बीजेपी के विषाणु की सफाई बताई गई।
2 सांसद और 25 विधायक हो सकते हैं टीएमसी में शामिल
बता दें, इससे पहले भी बीजेपी के काफी कार्यकर्ता बंगाल चुनाव नतीजों के बाद टीएमसी में शामिल हो चुके हैं। कुछ कार्यकर्ताओं ने तो टीएमसी में शामिल कराए जाने के लिए टीएमसी ऑफिस के सामने धरना तक दिया था। जिसके बाद टीएमसी नेताओं ने उन्हें पार्टी में शामिल करा लिया। चुनाव के बाद टीएमसी ने रिकार्ड सीटों पर जीत हासिल करते हुए पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई। बीजेपी 77 सीटों पर सिमट गई। उसके बाद से ही प्रदेश की राजनीतिक गलियारों में सरगर्मी तेज है।
गौरतलब है कि पिछले दिनों बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय और उनके बेटे ने ममता बनर्जी की उपस्थिति में टीएमसी का दामन थाम लिया था। उसके बाद से पश्चिम बंगाल बीजेपी के कई नेता लगातार टीएमसी में वापसी की कोशिशों में लगे हैं। बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में बीजेपी के 25 विधायक और 2 सांसद टीएमसी में शामिल हो सकते हैं।