किसके साथ कब क्या हो जाएं , ये कोई नहीं जानता। बिहार जा रहीं हैं, एक ट्रेन पर उत्तरप्रदेश के कप्तानगंज स्टेशन (Kaptangunj Station) के आस – पास कुछ अज्ञात लोगों द्वारा पत्थर फेंका गया। जिससे एक बच्ची की एक आंख में गंभीर चोट लग गई है। चोट से बच्ची का चेहरा पूरी तरह से लहूलुहान हो गया। हालांकि गरिमत यह रहीं कि बच्ची की आंख फूटने से बच गयी है। पत्थर फेंकने वालों का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है। लड़की के परिजन सिस्टम पर सवाल खड़ा कर रहीं हैं और बोल रहें हैं। अगर मिस मासूम बच्ची को कुछ हो जाता तो उसकी जिम्मेदारी कौन लेता? बता दे , बच्ची अपने परिवार के साथ बिहार जा रहीं थी। बच्ची मूल रूप से बिहार की रहने वाली है।
ट्विटर पर परिजन ने सरकार को घेरा
ट्विटर पर एक निरंजन कुमार झा नाम के शख्स, जो उस बच्ची का मामा हैं , उसने इस घटना का जिक्र करते हुए रेल मंत्रालय , उत्तरप्रदेश और बिहार सरकार को घेरा है। बातों से ऐसा लग निरंजन कुमार झा ने (AshwiniVaishnaw) को टैग करते हुए लिखा है कि ” रेल मंत्री (AshwiniVaishnaw) जी समय हो तो बच्ची से मिलने की कोशिश भी कीजियेगा। आप एक कर्मठशील और विकाश शील मंत्री है आपसे उम्मीद है कि आप खुद ही इस बात पर ध्यान दीजिएगा आपसे यही निवेदन है। आपके रेलवे का कोई भी बड़ा पदाधिकारी मेरी भांजी से मिलने तक नहीं आया। किसी को क्या पता पत्थर लगने से उसको कितनी तकलीफ हुई है। निरंजन ने अपने ट्वीट में उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी टैग किया है।