Impact of Biporjoy Cyclone in Delhi NCR – अरेबियन सागर से उठ रहे बिपरजॉय तूफान की वजह से गुरुवार और शुक्रवार को दिल्ली सहित उत्तर भारत में भारी बारिश होने के सम्भावना है. एक निजी एजेंसी ने कहा कि दिल्ली, राजस्थान, उत्तराखंड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में गुरुवार और शुक्रवार को चक्रवात बिपारजॉय (Biporjoy Cyclone latest updates) के प्रभाव में होने से हल्की बारिश हो सकती है.
Latest update #CycloneBiparjoy
17 international sources and satellite centres have contributed to this modelling. @ndmapk
Veering northeast now. Still on course to hit Keti Bandar and Sir creek area. #Pakistan Dust storms have begun on the Hyderabad to Karachi highway. Please… pic.twitter.com/xLSEh62hzH— SenatorSherryRehman (@sherryrehman) June 13, 2023
वहीं, दूसरी तरफ भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने भी हल्की बारिश की भविष्यवाणी करते हुए ये जानकारी दी है कि दिल्ली में 15 जून और 16 जून को बारिश और आमतौर पर बादल छाए रहेंगे. बिपरजॉय तूफान के 15 जून की दोपहर तक गुजरात के मांडवी और पाकिस्तान के कराची के बीच, गुजरात के जखाऊ बंदरगाह के पास से गुजरने की संभावना है.
150 किमी. की रफ़्तार से चलेंगी हवाएं
Biporjoy Cyclone Wind Speed – बिपरजॉय तूफान अपने साथ तबाही का मंजर दिखा देने वाला चक्रवाती तूफान लेकर आ रहा है, जिसमें अंदाजा है कि 125-135 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी जो कि 150 किमी प्रति घंटे की अधिकतम रफ्तार तक जा सकता है. स्काईमेट वेदर ने कहा कि अरब सागर में चक्रवात, 15 जून को दस्तक देने के बाद जून के तीसरे हफ्ते में राजस्थान, दिल्ली, उत्तराखंड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में छिटपुट बेमौसम बारिश ला सकता है.
नहीं है सामान्य मानसून की बारिश
मौसम विभाग ने यह जानकारी भी दी है कि तूफान के कारण होने वाली बारिश सामान्य मानसून की बारिश नहीं है और इससे किसानों को खेती में फायदा नहीं होगा. मौसम विभाग के क्षेत्रीय पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण दिल्ली में हल्की बारिश हो सकती है. अरब सागर से आने वाली नमी से भरी हवाएं राजस्थान और दक्षिण हरियाणा से होते हुए दिल्ली पहुंचेंगी. अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी बरकरार रहेगी.
ALSO READ: Biparjoy Cyclone : क्या आप जानते हैं कैसे रखे जाते हैं चक्रवातों के नाम? यहाँ समझिए.
गर्मी से कोई राहत नहीं – Impact of Biporjoy Cyclone in Delhi NCR
वहीँ दिल्ली की बात करें तो बीते 12 तारीख से अब तक गर्मी से कोई राहत नहीं मिली है बल्कि मिनिमम तापमान भी सामान्य डिग्री से एक डिग्री ज्यादा 28.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, सुबह साढ़े आठ बजे हवा में आर्द्रता का स्तर 53 प्रतिशत था. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने दिन में तेज सतही हवाएं चलने और अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का पूर्वानुमान लगाया.
बदतर होने वाले है आने वाले दिन
आईएमडी के अनुसार, आने वाले कुछ दिनों में दिल्ली में गर्मी बढ़ने के साथ ही आसमान साफ रहने और मौसम शुष्क रहने के आसार हैं. हालांकि, आईएमडी के अनुसार कम से कम एक हफ्ते तक लू चलने के आसार नहीं हैं. ऐसी स्थिति कुछ इलाकों में उत्पन्न हो सकती हैं.
दिल्ली में रविवार को आंशिक रूप से बादल छाने के साथ ही अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 38.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.
ALSO READ: CoWin Data Leak: कोविन से डेटा हुआ लीक, लोगों को प्राइवेट जानकारी आई सामने.