कोरोना काल के बीच देश में एलोपैथी और होम्योपैथी को लेकर बहस छिड़ी है। इस बहस की शुरुआत योगगुरु बाबा रामदेव की एक वीडियो को लेकर ही शुरू हुई, जिसमें वो एलोपैथी को लेकर विवादित बयानबाजी करते हुए नजर आए थे। इसके बाद लोगों का गुस्सा उन पर फूट पड़ा।
भले ही बाबा रामदेव ने अपना बयान वापस ले लिया हो, लेकिन एलोपैथी vs होम्योपैथी को लेकर विवाद थमा नहीं। बयान वापस लेने के बाद बाबा रामदेव ने IMA पर 25 सवाल दाग दिए।
भेजा एक हजार करोड़ का मानहानि नोटिस
अब इस पूरे मामले को लेकर बाबा रामदेव की मुश्किलें और बढ़ने जा रही है। IMA उत्तराखंड ने रामदेव को एक हजार करोड़ रुपये का मानहानि नोटिस थमा दिया है। इस नोटिस में बाबा रामदेव से अपने विवादित बयान को लेकर सफाई देते हुए वीडियो जारी करने को कहा। साथ में 15 दिनों के अंदर लिखित माफी भी उनको मांगनी पड़ेगी। नोटिस में IMA ने रामदेव से 76 घंटे के अंदर कोरोनिल किट के भ्रामक विज्ञापन को सभी जगहों हटाने को भी कहा।
अगर बाबा रामदेव ऐसा नहीं करते, तो उनके खिलाफ मानहानि का केस करने की धमकी भी दी गई है। नोटिस में कहा गया कि वो अपने बयानों के जरिए एलोपैथी की छवि खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। रामदेव की टिप्पणी से IMA उत्तराखंड के 2 हजार सदस्यों का अपमान हुआ। एक डॉक्टर के 50 लाख के हिसाब से हम उन पर 1 हजार करोड़ का केस करेंगे।
‘कोरोना के भ्रामक विज्ञापन को भी हटाएं’
IMA उत्तराखंड ने कहा कि रामदेव को 76 घंटे के अंदर दिव्य श्वासारि कोरोनिल किट के विज्ञापन को सभी सोशल मीडिया से हटाना होगा। नोटिस में कहा गया कि बाबा रामदेव ने अपने प्रचार के जरिए कोरोनिल को कोरोना वैक्सीन के दुष्प्रभाव से बचाने वाला बताया। इस तरह के विज्ञापन से लोगों का मनोबल गिरता है। अगर वो इस विज्ञापन को नहीं हटाते, तो उनके खिलाफ IPC की धारा के तहत केस दर्ज कराया जाएगा।”
नोटिस में IMA उत्तराखंड ने कहा- “बाबा रामदेव को एलोपैथी का A तक नहीं पता। वो एलोपैथी और डॉक्टरों के खिलाफ अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं। जो सवाल उन्होंने किए हैं, हम उनका जवाब देने के लिए तैयार हैं, लेकिन पहले उनको अपनी योग्यता के बारे में बताना होगा।”
रामदेव ने एलोपैथी पर कहा था ये…
बता दें कि एक वीडियो में बाबा रामदेव एलोपैथी को स्टुपिड और दिवालिया साइंस बताते हुए नजर आए थे। उन्होंने ये कहा था कि एलोपैथी दवाई लेने की वजह से लाखों कोरोना मरीजों की मौत हुई। वीडियो में बाबा रामदेव डॉक्टरों की मौत पर भी विवाद बयानबाजी करते हुए नजर आए थे। उनकी इसी वीडियो को लेकर ये पूरा हंगामा शुरू हुआ, जो अभी थमता हुआ नहीं दिख रहा।