जहां एक तरफ तो गाजियाबाद विकास प्रधाकिरण (GDA) अवैध निर्माण को लेकर सख्त होने के दावे करता है। वहीं अभी भी यहां पर जिस तरह के अवैध निर्माण हो रहे हैं, वो GDA की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करते हैं। अब गाजियाबाद से एक ड्राफ्टमैन के द्वारा घर का अवैध तरीके से निर्माण कराने का मामला सामने आया है।
बताया जा रहा है कि सुंदरलाल नाम का एक व्यक्ति गाजियाबाद के के.बी. 100 में रहता है। वो अपनी पत्नी के नाम से के.बी. 138 में एक और घर का निर्माण करवा रहे है। लेकिन ये घर अवैध रूप से बन रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक जहां पर सुंदरलाल निर्माण कर रहे है, वो सरकारी फ्लैट ही है, जिसे उन्होनें खरीद लिया था। इस घर के निर्माण के लिए सुंदरलाल ने नक्शा पास नहीं करवाया। वो बाउंड्री के बाहर जाकर निर्माण कार्य करवा रहे है। यही नहीं घर बनवाने के लिए सुंदर लाल ने 5 साल पुराने एक सहजन के पेड़ को भी कटवा दिया, वो भी बिना वन विभाग की इजाजत के। यहां गौर करने वाली बात ये भी है कि सुंदरलाल के ऊपर ये पहला मामला नहीं है। पहले भी दूसरे मामलों को लेकर उनके खिलाफ FIR दर्ज हो चुकी है।
इस तरह के मामले को लेकर गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (GDA) के साथ-साथ वन विभाग पर भी कई तरह के सवाल खड़े होते है। आखिर कैसे वन विभाग की इजाजत के इस तरह पेड़ को काटकर अपने घर का कोई भी निर्माण कर सकता है? क्यों वन विभाग ने इस पर सख्त एक्शन नहीं लिया?
नेड्रिक न्यूज VC से निवेदन करता है कि वो इस मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई करें। क्योंकि जब आम लोग इस तरह के काम करते हैं, तो GDA तुरंत एक्शन लेता है। लेकिन जब उनके अधिकारी ऐसे अवैध निर्माण करते हैं, तो उन पर कोई कार्रवाई नहीं होती। जिससे जनता के बीच एक गलत मैसेज जाता है।