Jharkhand Train Accident: एक और रेल हादसा! हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस के 18 डिब्बे पटरी से उतरे, 30 से ज्यादा लोग घायल

Howrah-Mumbai Express Coaches derail 30 people injured
Source: Google

भारत में काफी समय से ट्रेन हादसे होते आ रहे हैं। सबसे पहले 17 जून को पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले में कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन हादसा हुआ जिसमें 296 लोगों की मौत हो गई और 1200 से ज्यादा लोग घायल हो गए। इसके बाद 18 जुलाई को उत्तर प्रदेश के गोंडा और मनकापुर जंक्शन के बीच चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस (15904) के कई डिब्बे पटरी से उतर गए। इस रेल हादसे में अब तक 4 यात्रियों की मौत की जानकारी सामने आई है। इन हादसों से लोग अभी उबर भी नहीं पाए थे कि अब खबर आई है कि मंगलवार तड़के झारखंड के चक्रधरपुर के बड़ाबांबो रेलवे स्टेशन के पास भीषण रेल हादसा हो गया। टाटानगर के पास पोटोबेरा के सराय खेला में ट्रेन के 18 डिब्बे पटरी से उतर गए। यह ट्रेन हावड़ा से मुंबई जा रही थी। अब तक 2 लोगों की मौत की जानकारी सामने आई है। वहीं 30 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। यह जानकारी रेलवे की ओर से दी गई है। रेलवे ने दुर्घटना स्थल से यात्रियों को ले जाने के लिए विशेष कोचिंग रेक और बसों की व्यवस्था की है।

और पढ़ें: उत्तर प्रदेश में बड़ा रेल हादसा, चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस पटरी से उतरी, 4 की मौत, 20 घायल

हादसे का कारण

ट्रेन के पटरी से उतरने की घटना मंगलवार सुबह करीब 3:45 बजे चक्रधरपुर मंडल के राजखरसावां पश्चिम आउटर और बड़ाबांबू के बीच चक्रधरपुर के पास हुई। हादसे की वजह के बारे में बताया जा रहा है कि जिस जगह यह रेल हादसा हुआ, वहां पहले से ही एक मालगाड़ी पटरी से उतरी हुई थी, जिसके डिब्बे ट्रैक पर थे। इसी दौरान पीछे से आ रही हावड़ा-मुंबई मेल मालगाड़ी के डिब्बों से टकरा गई, जिससे कई यात्री डिब्बे भी पटरी से उतर गए। वहीं इस हादसे को लेकर राजनीति भी शुरू हो गयी। वहीं, हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस के पटरी से उतरने से हुई दुर्घटना के बाद रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं।

इन हेल्पलाइन नंबरों पर करें संपर्क:

टाटानगर: 06572290324

चक्रधरपुर: 06587 238072

राउरकेला: 06612501072, 06612500244

हावड़ा: 9433357920, 03326382217

रांची: 0651-27-87115.

एचडब्ल्यूएच हेल्प डेस्क: 033-26382217, 9433357920

हादसे के बीच ये ट्रेनें रद्द की गईं

22861 हावड़ा-कांटाबांजी एक्सप्रेस

08015/18019 खड़गपुर धनबाद एक्सप्रेस

12021/12022 हावड़ा बड़बिल एक्सप्रेस

क्या बोले अखिलेश यादव

रेल हादसे पर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा, ‘ऐसा लगता है कि सरकार हर चीज में रिकॉर्ड बनाना चाहती है। कुछ दिन पहले पेपर लीक का रिकॉर्ड चल रहा था। उसके बाद अब रेल हादसों का भी रिकॉर्ड बनने जा रहा है। उनके पास इतना बड़ा बजट है, फिर हादसे क्यों हो रहे हैं? आम लोगों को सुविधाएं क्यों नहीं मिल रही हैं? सरकार को आज के हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों की मदद करनी चाहिए और भविष्य में ऐसे हादसे न हों, इसके लिए सरकार को कोई ठोस इंतजाम करना चाहिए।’

मनोज झा ने कवच पर कसा तंज

आरजेडी सांसद मनोज झा ने इस रेल हादसे पर कहा कि ‘आप ही बताइए… अगर एक दिन भी बिना रेल दुर्घटना के गुजर जाए तो लोग भगवान का शुक्रिया अदा करते हैं। कवच को लेकर बड़ी-बड़ी बातें कही गईं। मैं पूछना चाहता हूं कि कवच कितने किलोमीटर का था?’

और पढ़ें: राजस्थान में मौत वाला हनीमून, रेलवे ट्रैक पर सेल्फी ले रहे थे पति-पत्नी सामने से आ गयी ट्रेन, गहरी खाई में कूदें कपल और फिर…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here