कोरोना महामारी के जारी हाहाकार के बीच केंद्र सरकार एक के बाद एक कई बड़े फैसले लेती हुई नजर आ रही है। बीते दिन बुधवार को ICMR ने कोरोना टेस्टिंग में आ रही समस्याओं को देखते हुए होम टेस्टिंग को मंजूरी दी। जिसका मतलब ये है कि अब लोग खुद अपने घर पर ही खुद कोरोना की जांच कर सकते हैं। जी हां, लक्षण दिखने पर घर बैठे पता कर सकते हैं कि आप कोरोना पॉजिटिव हैं या नहीं। इसके लिए ICMR ने Coviself नाम की किट को मंजूरी दी, जो रैपिड एंटी टेस्ट (RAT) किट बताई जा रही है।
ICMR ने जारी की गाइडलाइंस
इस टेस्ट किट से घर बैठे केवल 15 मिनट में ही कोविड की जांच हो सकेगी। टेस्ट किट की कीमत 250 रुपये के आसपास की बताई जा रही है। हालांकि अब तक किट को मार्केट में लॉन्च नहीं किया। इसके जल्द ही बाजार में लॉन्च किए जाने की संभावनाएं हैं। बताया जा रहा है कि होम आइसोलेशन टेस्ट किट पुणे की एक कंपनी उपलब्ध कराएगी। ICMR ने स्टैप बाई स्टैप बताया है कि इस होम आइसोलेशन टेस्ट किट का इस्तेमाल कैसे किया जाएगा। तो आइए आपको इसके आसान शब्दों में इसका पूरा प्रोसेस बता देते हैं…
– ICMR ने अपनी एडवाइजरी में कहा है कि केवल वहीं लोग इस किट से जांच करें, जिनमें कोरोना के लक्षण नजर आ रहे हों या फिर वो किसी संक्रमति व्यक्ति के संपर्क में आए हो।
– ICMR ने बिना सोचे समझे और बार-बार टेस्ट नहीं करने की सलाह दी है।
-इसके अलावा एडवाइजरी में किट में दी गई गाइडलाइंस को ध्यानपूर्वक और आवश्यक रूप से पढ़ने को कहा गया है।
– होम टेस्टिंग के लिए मोबाइल ऐप को गूगल ऐप और एप्पल स्टोर पर उपलब्ध होगी। इसमें टेस्ट किट को इस्तेमाल करने की पूरी प्रक्रिया बताई गई हैं।
– टेस्ट करने की प्रक्रिया पूरी होने के बाद लोगों को टेस्ट स्ट्रिप की फोटो लेनी होगी। ये तस्वीर उस फोन में लेनी होगी, जिसमें मोबाइल ऐप डाउनलोड हो और रजिस्ट्रेशन किया गया हो।
– ऐप में मौजूदा डेटा एक सुरक्षित सर्वर पर ही रहेगा। ये ICMR टेस्टिंग पोर्टल से ही जुड़ा होगा।
– मरीज की जानकारी को पूरी तरह से गोपनीय रखने की जानकारी एडवाइडरी में दी गई है।
– जिन लोगों की टेस्ट इस किट में पॉजिटिव आया, उन्हें कोरोना से संक्रमित मान लिया जाएगा। ऐसे लोगों को फिर से टेस्ट कराने की जरूरत नहीं होगी। पॉजिटिव टेस्ट आने पर को होम आइसोलेशन में रहने और ICMR, स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइडलाइंस के मुताबिक ध्यान रखने की सलाह दी जाएगी।
– वहीं किट में जिन लोगों का टेस्ट नेगेटिव आएगा, उनको RT-PCR टेस्ट कराने की सलाह दी जाएगी। ऐसा इसलिए क्योंकि वायरस का लोड कम होने की वजह से रैपिड टेस्ट में कुछ मामलों की पुष्टि नहीं होती।
– वो लोग जिनमें कोरोना के लक्षण दिख रहे हो और उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आए, ऐसे मामलों को संदिग्ध माना जाएगा। उनको RT-PCR टेस्ट की रिपोर्ट आने तक होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई।
कैसे करें कोरोना टेस्ट?
किट अभी बाजार में नहीं आई। इसे आने में वक्त लगेगा। किट पर टेस्ट करने की पूरी जानकारी दी जाएगी। किट के अंदर पहले से भरी हुई एक ट्यूब, स्टेराइल नेजल स्वाब होगा। और टेस्ट कार्ड के साथ एक बोयोहैजर्ड बैग भी मिलेगा। जानिए किट का इस्तेमाल कैसे करना है ये जानते हैं…
टेस्ट करने की तैयारी करने से पहले हाथ से होगा। हाथों को धोने के बाद अच्छे से पोछ लें, जिससे पानी सूख जाएं। इसके बाद पाउच फाड़कर सभी सामान को अलग कर लें। फिर टेस्ट के लिए मोबाइल में ऐप ‘माय लैब कोविसेल्फ’ को खोलें और इसमें टेस्ट किट पर दिए कोड को स्कैन करें।
पाउच से ट्यूब को बाहर निकालें। आखिर छोर से स्वाब भी निकाल लें। यहां इस बात का ध्यान रखें कि स्वाब के मुख्य सिरे को ना छुएं। फिर स्वाब को नाक के अंदर घुमाकर सैंपल लें। दोनों छिद्र से सैंपल लेने के बाद स्वाब को ट्यूब में डिबो दें। इसको 10 बार डुबाएं और स्वाब को ब्रेक प्वाइंट से तोड़ें। इसका बाकी का हिस्सा फेंक दें।
ट्यूब के साथ नोजल कैप बंद करें। इसके बाद टेस्ट किट के सैंपल वेल में एक्सट्रेक्टेड एंटीजन बफर मिश्रण की 2 बूंदे मिला दें। रिजल्ट जानने के लिए 10-15 मिनटों का इंतेजार करना होगा। टेस्ट किट की फोटो लें और रिपोर्ट आने का इंतेजार करें। पॉजिटिव रिपोर्ट पर क्वालिटी कंट्रोल लाइन C और T लाइन दोनों दिखेंगी, जबकि निगेटिव पर टेस्ट लाइन नहीं आएगी।
इससे जुड़ी पूरी जानकारी जानने के लिए आप इस लिंक पर क्लिक कर वीडियो देख सकते हैं- https://coviself.com/video/