How to book a entire bogie: शादी-ब्याह का सीजन हो या फिर कोई धार्मिक यात्रा, बड़ी संख्या में लोगों को एक साथ सफर करने के लिए ट्रेन की पूरी बोगी या पूरी ट्रेन बुक करना अब पहले से ज्यादा आसान हो गया है। भारतीय रेलवे यात्रियों को यह सुविधा ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से देता है। इससे बारात, तीर्थयात्रा, स्कूल टूर या किसी अन्य बड़े आयोजन के लिए यात्रा करना बेहद सुविधाजनक हो जाता है। अगर आप भी ऐसी किसी योजना पर काम कर रहे हैं और ट्रेन बुक करना चाहते हैं, तो यह जानकारी आपके काम आएगी।
कैसे करें ट्रेन कोच या पूरी ट्रेन की बुकिंग? (How to book a entire bogie)
रेलवे यात्रियों को दो तरीके देता है, जिससे वे अपनी जरूरत के हिसाब से बोगी या पूरी ट्रेन बुक कर सकते हैं।
1. ऑनलाइन बुकिंग (घर बैठे सुविधा)
अगर आप घर बैठे ट्रेन की बोगी या पूरी ट्रेन बुक करना चाहते हैं, तो इसके लिए IRCTC की FTR (फुल टैरिफ रेट) वेबसाइट (www.ftr.irctc.co.in) पर जाकर बुकिंग की जा सकती है।
स्टेप-बाय-स्टेप प्रक्रिया:
- FTR वेबसाइट पर जाएं और अपनी यूजर आईडी बनाएं।
- लॉगिन करने के बाद ‘कोच और ट्रेन बुकिंग’ का ऑप्शन चुनें।
- अपनी यात्रा की तारीख, गंतव्य और कोच की संख्या भरें।
- आवश्यक डिटेल्स भरने के बाद भुगतान करें।
- भुगतान की पुष्टि होते ही आपकी बोगी/ट्रेन बुक हो जाएगी।
2. ऑफलाइन बुकिंग (रेलवे स्टेशन से बुकिंग)
अगर आप ऑफलाइन ट्रेन बुक कराना चाहते हैं, तो आपको डिविजनल कमर्शियल मैनेजर (DCM) या नजदीकी रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर से संपर्क करना होगा। यहां आपको अपनी यात्रा से जुड़ी पूरी जानकारी, यात्रियों की संख्या और यात्रा की तारीखें देनी होंगी। इसके बाद रेलवे अधिकारी किराए का हिसाब लगाएंगे और भुगतान के बाद आपकी बुकिंग कन्फर्म हो जाएगी।
क्या सभी यात्रियों की डिटेल जरूरी होती है?
अगर आप पूरी बोगी बुक कराते हैं, तो हर यात्री की व्यक्तिगत जानकारी देने की जरूरत नहीं होती।
- बुकिंग केवल एक व्यक्ति के नाम पर होगी, लेकिन उस बोगी में जितने भी यात्री होंगे, वे बिना किसी परेशानी के सफर कर सकते हैं।
- यदि पूरी ट्रेन बुक कराई जा रही है, तो इसके लिए भी केवल बुकिंग करवाने वाले व्यक्ति की जानकारी पर्याप्त होती है।
पूरी ट्रेन बुक कराने में कितना खर्च आएगा?
- एक कोच (बोगी) बुक कराने के लिए सामान्य किराये से 30-35% अधिक भुगतान करना होगा।
- इसके अलावा, 50,000 रुपये की सिक्योरिटी मनी जमा करनी होगी, जो यात्रा पूरी होने के बाद वापस कर दी जाएगी।
- यदि कोई यात्री पूरी ट्रेन बुक करना चाहता है, तो उसे 18 कोच और इंजन का किराया अलग से देना होगा।
- ट्रेन के रूट और यात्रा की दूरी के अनुसार कुल किराया तय किया जाता है।
पूरी ट्रेन बुक कराने के क्या फायदे हैं?
- समूह में सफर करने की सुविधा: शादी-ब्याह, तीर्थयात्रा, स्कूल/कॉलेज टूर या किसी अन्य बड़े आयोजन के लिए एक साथ सफर करना आसान होता है।
- रिजर्वेशन की चिंता खत्म: हर यात्री को अलग-अलग टिकट बुक करने की जरूरत नहीं होती।
- सुरक्षित और आरामदायक यात्रा: जब पूरी बोगी या ट्रेन आपकी हो, तो किसी अजनबी की दखलअंदाजी नहीं होती, जिससे यात्रा आरामदायक और सुरक्षित बनती है।
- यात्रा की प्लानिंग में आसानी: सबके लिए एक ही ट्रेन और एक ही टाइमिंग होने से पूरी यात्रा बेहतर तरीके से प्लान की जा सकती है।
और पढ़ें: Shehla rashid 2019 sedition case: शहला राशिद और हार्दिक पटेल से देशद्रोह के मुकदमे हटा लिए गए – बदली सियासत या बदलते हालात?