जब भी हम किसी नई जगह जाते हैं तो वहां के यादगार पलों को कैद करने के लिए फोटो और सेल्फी जरूर लेते हैं। लेकिन कई बार सेल्फी लेना खतरनाक भी हो सकता है। दरअसल, हम ऐसा हाल ही में राजस्थान में हुए कपल ट्रेन हादसे को देखकर कह रहे हैं। यहां एक कपल को सेल्फी लेने का इतना जुनून सवार था कि वो रेलवे ब्रिज के बीच में खड़े होकर फोटोशूट करवा रहे थे। इसी दौरान वहां एक ट्रेन आ गई और ट्रेन को देखकर दोनों डर गए और उन्होंने 100 फीट गहरी खाई में छलांग लगा दी। इस घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। ये घटना राजस्थान के पाली जिले से सामने आई है।
और पढ़ें: मोदी सरकार के दौरान हुए 4 बड़े रेल हादसे, जो रेलवे को शर्मसार करते हैं
हनीमून यादगार बनाने के चक्कर में खेला मौत का खेल
रिपोर्ट के अनुसार राहुल और उनकी पाली में रहने वाली पत्नी जान्हवी गोरमघाट में साइकिल चलाने गए थे। इस दौरान उनके साथ उनकी बहन और बहनोई भी थे। तस्वीरें लेने के लिए राहुल और उनकी पत्नी मीटर गेज ट्रेन पुल के बीचोबीच पहुंचे। जैसे ही उन्हें ट्रेन आती दिखी, दोनों घबरा गए। यह देख ट्रेन चालक ने ट्रेन रोक दी, लेकिन तब तक प्रेमी युगल 140 फीट ऊंचे पुल से कूद गए। जिसके बाद ट्रेन के पायलट गार्ड समेत कई लोग 140 फीट गहरी खाई में पहुंचे।
जिंदगी दांव पर लगाकर रील बनाकर आखिर किसको दिखानी है। पाली गोरम घाट के पुल पर दंपति को रील बनाना पड़ा महंगा ट्रेन से घबराकर 140 फीट गहरी खाई में लगाई छलांग @abplive@ABPNews @ashokgehlot51 @BhajanlalBjp @gssjodhpur @pravinyadav @santprai @srameshwaram pic.twitter.com/ifpN7qHD9O
— करनपुरी (@abp_karan) July 14, 2024
इस हादसे के बाद वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। लोग चीखने-चिल्लाने लगे। इसके बाद घटना की जानकारी मिलने पर रेलवे और वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे, जहां दोनों घायल पति-पत्नी को अस्पताल ले जाया गया। उनकी हालत गंभीर होने के कारण उन्हें जोधपुर रेफर कर दिया गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है। घायल दंपत्ति कलाल पिपलिया निवासी राहुल और उसकी पत्नी जानवी हैं, जो अपने रिश्तेदारों के साथ गोरम घाट घूमने आए थे।
घायल दंपति को उपचार के लिए अस्पताल भर्ती कराया
सबसे राहत की बात यह रही कि दोनों को बचाने के लिए उनकी बहन और जीजा वहां मौजूद थे। वरना अगर दंपत्ति को समय पर अस्पताल नहीं पहुंचाया जाता तो शायद दोनों की जान जा सकती थी। करीब डेढ़ साल पहले राहुल और जाह्नवी की शादी हुई थी। उसे अपने ससुराल गए हुए सिर्फ़ दो महीने ही हुए थे। रेलवे ने पूरी स्थिति पर एक बयान जारी किया है। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, ट्रेन के लोको पायलट ने लड़की और लड़के को देखकर ब्रेक लगा दिए। लेकिन, वे दोनों डर गए और वहां से कुद गए।
और पढ़ें: चारधाम यात्रा पर आए श्रद्धालुओं द्वारा फेंके गए कूड़े ने जोशीमठ नगर निगम को बना दिया करोड़पति