हिमाचल प्रदेश चुनाव 2022 : 412 उम्मीदवारों की किस्मत हुई ईवीएम में बंद
हिमाचल प्रदेश चुनाव 2022 की वोटिंग अब खत्म हो गयी है जिसके बाद अब 412 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई। वहीं इन चुनाव में कौन जीतता और कौन हारता है इस बात का फैसला 8 दिसंबर को होगा.
जानिए कितने प्रतिशत हुई वोटिंग
हिमाचल प्रदेश चुनाव 2022 की वोटिंग शाम पांच बजे खत्म हुई है. वहीं सुबह के समय मतदान चार फीसदी दर्ज किया गया। वहीं 11 बजे 18 फीसदी और तीन बजे तक 55 प्रतिशत वोटिंग हुई.
हिमाचल के CM वोट डालने के बाद करी थी अपील
हिमाचल के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर, उनकी पत्नी और दो बेटियों ने मंडी जिले के सिराज में एक मतदान केंद्र पर वोट डाला। सिराज से चार बार के विधायक फिर से मैदान में हैं। अपना वोट डालने के बाद, ठाकुर ने मतदाताओं से बड़ी संख्या में वोट करने की अपील की। उन्होंने लोगों से लोकतंत्र के त्योहार में उत्साह से भाग लेने का आग्रह किया।
चुनाव अधिकारियों ने कहा कि 90 वर्षीय नजरीम मणि और उनकी 87 वर्षीय पत्नी ने हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले के कल्पा गांव में मतदान केंद्र पर वोट डाला। वोट डालने के बाद मणि ने राज्य के मतदाताओं से लोकतंत्र के इस पर्व में पूरे उत्साह से भाग लेने की अपील की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार मतदान करने वालों का अभिवादन करते हुए मतदाताओं से चुनाव प्रक्रिया में भाग लेने की अपील की।
पीएम मोदी ने भी किया ट्वीट
पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि आज हिमाचल प्रदेश की सभी विधानसभा सीटों के लिए मतदान का दिन है। मैं देवभूमि के सभी मतदाताओं से लोकतंत्र के इस पर्व में पूरे उत्साह के साथ भाग लेने और मतदान का नया रिकॉर्ड बनाने का अनुरोध करता हूं। आज पहली बार मतदान करने वाले राज्य के सभी युवाओं को मेरी विशेष शुभकामनाएं।
EVM में बंद हुई 412 उम्मीदवार की किस्मत
विधानसभा चुनाव में 412 उम्मीदवारों में से 24 महिलाएं और 388 पुरुष हैं। कुल 55,92,828 मतदाता अपने प्रतिनिधियों का चुनाव करेंगे। उनमें से, 193,106 18-19 वर्ष की आयु के पहली बार के मतदाता हैं। 80 साल से ऊपर के 121,409 मतदाता हैं, जबकि 56,501 अन्य विकलांग हैं।