कांग्रेस शासित राजस्थान में भीलवाड़ा जिले के सहाड़ा विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने वाला है। राजनीतिक पार्टियां अपनी तैयारियों को अंतिम स्वरुप देने में लगी है। प्रदेश की सत्तारुढ़ पार्टी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (INC) बीजेपी के बागी विधायक लादूराम पितलिया (Laduram Pitalia) के मामले को लेकर बीजेपी पर हमलावर है।
इसी बीच राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा (Raghu Sharma) ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि बीजेपी इन दिनों केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) के नाम पर प्रदेश में होने वाले उपचुनाव में सभी को डरा-धमका रही है।
कांग्रेस नेता ने चुनाव आयोग (Election Commisson) की विश्वसनीयता पर भी सवाल उठाए। उनका कहना है कि प्रत्याशियों को सरेआम डराया धमकाया जा रहा है लेकिन चुनाव आयोग आंख बंद करके बैठा है।
कांग्रेस नेता ने बोला जोरदार हमला
बीते दिन सोमवार को स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा (Raghu Sharma) ने मीडिया को संबोधित करते हुए प्रदेश में होने वाले उपचुनाव पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, उपचुनाव के निर्दलीय प्रत्याशी लादूराम पितलिया (Laduram Pitalia) के मामले में वायरल ऑडियो का जिक्र करते हुए कहा कि कर्नाटक के वित्त मंत्री आर. अशोक और विधान परिषद सदस्य ने कर्नाटक में लादूराम पितलिया के परिवार वालों की सभी दुकानों पर ताले लगवा दिए हैं और पुलिस भेजकर उन सभी को डराया-धमकाया जा रहा है।
‘ये देश के गृहमंत्री हैं या गब्बर सिंह’
दरअसल, इन दिनों सोशल मीडिया पर कथित तौर पर बीजेपी विधायक जोगेश्वर गर्ग का एक ऑडियो क्लिप काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वह बोल रहे हैं कि अमित शाह की नजर सभी लोगों पर है। इसी मामले पर स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने बीजेपी को निशाने पर लिया है।
उन्होंने शोले फिल्म का डायलॉग मारते हुए कहा कि ‘50 मील तक के एरिया में अगर कोई बच्चा रोता है तो उसकी मां कहती है सो जा बेटा वरना गब्बर आ जाएगा। ये देश के गृहमंत्री हैं या गब्बर सिंह। उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी ये बताए कि इनके नाम से इतना खौफ क्यों फैलाया जा रहा है।‘
जिनके कंधे पर देश की कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी…
मीडिया को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि ‘आज जिनके कंधे पर देश की कानून व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी है, उस चेहरे को आज बीजेपी ने गब्बर सिंह बना दिया है। अभी तक केंद्र में बैठी बीजेपी की सरकार सीबीआई, ईडी, समेत देश की कई एजेंसियों के जरिए विपक्ष पर हमला करती आई है।‘
उन्होंने आगे कहा कि ‘अब तो ये बीजेपी वालों को भी नहीं छोड़ रहे हैं। बीजेपी के बागी लादूराम पितलिया इस बात का सबसे ताजा उदाहरण हैं जो खुद बीजेपी के रहे हैं। आज उन्हें देख लेने और रगड़ कर पटक देने जैसी धमकियां देकर डरा धमकाकर उपचुनाव में पर्चा भरने से रोका जा रहा है।‘
पितलिया ने की सुरक्षा की मांग
बता दें, बीजेपी के बागी विधायक लादूराम पितलिया ने सहाड़ा विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रुप में नामांकन दाखिल किया था लेकिन पिछले शुक्रवार को उन्होंने एसडीएम ऑफिस पहुंच पर अपना नामांकन वापस ले लिया। खबरों के मुताबिक बीजेपी की ओर से लगातार उनपर नामांकन वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा था। बताया जा रहा है कि उन्हें ईडी, सीबीआई जैसी केंद्रीय एजेंसियों के इस्तेमाल की भी धमकी दी जा रही थी। लादूराम पितलिया ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर सुरक्षा की मांग की है।