देश में कोरोना के मामले एक बार फिर काफी तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। पिछले 24 घंटे में देश में 1 लाख 45 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं जो कि अब तक का एक दिन में मिलने वाले मामलों में सर्वाधिक है। वहीं, पिछले 24 घंटे में 750 के करीब लोगों की मौत हो चुकी है। मौजूदा समय में देश में एक्टिव मामलों की संख्या 1 मिलियन (10 लाख) के पार पहुंच चुकी है।
कोरोना संकट के बीच ही देश के 4 प्रदेश केरल, तमिलनाडु, पुडुचेरी और असम में चुनाव संपन्न हो गए। पश्चिम बंगाल में अभी भी चुनाव चल रहा है। नेताओं की ताबड़तोड़ रैलियां और जनसभाओं में उमड़ी भीड़ की वजह से भी कोरोना के मामलों में उछाल देखा गया है।
इसी बीच केरल की स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा (K.K. Shailaja) ने कोरोना के बढ़ते मामलों के लिए चुनाव को दोषी ठहराया है। उन्होंने कहा कि चुनावों के कारण राज्य में लोग सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) फॉलो नहीं कर सके। जिसकी वजह से केरल में कोरोना के मामले बढ़े हैं।
केरल में चलाई जा रही वैक्सीनेशन की ड्राइव
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हम कोविड-19 (COVID-19) को कंट्रोल करने के लिए फिर से कड़े कदम उठा रहे हैं। उन्होंने कहा, कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच फर्स्ट लाइन ट्रीटमेंट सेंटर्स को सुविधाएं बढ़ाने के लिए एक बार फिर से कहा गया है।
केरल में बड़े पैमाने पर कोरोना वैक्सीनेशन की ड्राइव चलाई जा रही है। स्वास्थ्य मंत्री की अध्यक्षता में हाल ही में एक हाई लेवल मीटिंग हुई, जिसमें वैक्सीनेशन ड्राइव को तेजी से चलाने को लेकर निर्देश जारी किए गए। राज्य में अभी तक 38,96,990 लोगों को वैक्सीन लगाया जा चुका है।
केरल में पिछले 24 घंटे में 22 मौतें
बता दें, पिछले 24 घंटे में राज्य में एक्टिव मामलों की संख्या में 2564 का इजाफा देखा गया है। जिसके बाद केरल में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 36,185 पहुंच गई है। प्रदेश में अभी तक 4750 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में 22 लोगों की जान गई है। राज्य सरकार लगातार कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए तमाम हथकंडे अपना रही है और कोशिशें कर रही है।
केरल के सीएम कोरोना पॉजिटिव
बीते गुरुवार को राज्य के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन (Pinarayi Vijayan) भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए। उन्हें कोझीकोड के सरकारी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। दूसरी ओर भारत कोरोना संक्रमण के मामले में दुनिया का चौथा सबसे प्रभावित देश बन गया है।
कई देशों ने भारत से जाने वाली फ्लाईट्स पर भी बैन लगाने का फैसला लिया है। कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं लेकिन चुनावी राज्यों में नेताओं और केंद्रीय मंत्रियों की रैलियों में अभी भी काफी भीड़ देखी जा रही है।
तमाम नेता भी अब बिना मास्क के ही चुनाव प्रचार करते देखे जा रहे हैं। उम्मीद लगाई जा रही है कि आने वाले कुछ ही दिनों में केंद्र सरकार कोई बड़ा कदम उठा सकती है।