देश में कोरोना की दूसरी लहर ने कहर मचा रखा है। हर रोज रिकार्ड स्तर पर मामले सामने आ रहे हैं। कई राज्य सरकारों ने मामले की गंभीरता को देखते हुए लॉकडाउन लगा दिया है तो वहीं, कुछ राज्यों में वीकेंड लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू लगाया गया है।
दिल्ली सरकार ने पिछले दिनों 1 सप्ताह के संपूर्ण लॉकडाउन का ऐलान किया। जो 26 अप्रैल सुबह 5 बजे तक खत्म हो जाएगा। सरकार के ऐलान के बाद ही भारी संख्या में मजदूर एक बार फिर राज्य से पलायन करते हुए दिखें। लोग अभी भी लगातार लौट ही रहे हैं।
इसी बीच अब बीजेपी शासित हरियाणा को भी मजदूरों के पलायन का डर सताने लगा है। हरियाणा के गृहमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज (Anil Vij) ने मजदूरों से वापस न जानें की अपील की है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि हरियाणा में किसी भी सूरत में लॉकडाउन नहीं लेगेगा।
मजदूरों से पलायन न करने की अपील
हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज (Anil Vij) ने कहा कि ‘गुरुग्राम और फरीदाबाद जैसे इंडस्ट्रियल इलाकों वाले शहरों से मजदूर और वर्कर पलायन ना करें। हरियाणा किसी भी सूरत में लॉकडाउन नहीं लगाएगा और हरियाणा सख्ती के साथ करोना प्रोटोकॉल लागू करवाने के हक में है, लेकिन लॉकडाउन लगाने के पक्ष में नहीं। इसलिए मजदूर बेवजह पलायन ना करें।‘
आज बुधवार को अनिल विज ने यह बात कही। उन्होंने कहा, ‘दिल्ली से सटे गुरुग्राम, फरीदाबाद और सोनीपत जैसे शहरों में हरियाणा के रोजाना पॉजिटिव मामलों में से आधे मामले सामने आ रहे हैं और ऐसा भी संभव है कि दिल्ली में इलाज ना मिलने के कारण दिल्ली से कई लोग हरियाणा के शहरों में इलाज के लिए आ रहे हों लेकिन हम ऐसे लोगों को धक्का नहीं दे सकते और उन्हें इलाज मुहैया करवाएंगे।‘
सीएम खट्टर ने कही ये बात
राज्य के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने भी यहीं बात दोहराई। उन्होंने कहा, हमने राज्य स्तरीय कोविड मॉनिटरी कमेटी बनाई है, जिसकी अध्यक्षता हमारे स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज कर रहे हैं। जो भी नई जानकारी आएगी उसके आधार पर हम कदम उठाएंगे। श्रमिकों से निवेदन करते है कि इस बार ऐसा कुछ भी नहीं होने वाला कि हमारा आर्थिक चक्र बंद हो।
देश में अब तक 1 लाख 82 हजार से ज्यादा मौतें
बता दें, देश में कोरोना के मामले बेतहाशा बढ़ते जा रहे हैं। संक्रमित लोगों की संख्या में काफी उछाल देखने को मिला है। देश में पिछले 24 घंटे में 2 लाख 95 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं और 2 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में एक्टिव मामलों की संख्या 21,57,538 पहुंच गई है और अभी तक 1,82,553 लोगों की मौत हो गई है।
वहीं, हरियाणा में पिछले 24 घंटे में 6,842 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद राज्य में कोरोना के कुल एक्टिव मामले 49,742 पहुंच गए हैं और अभी तक 3,483 लोगों की मौत हो गई है। राज्य सरकार कोरोना की चेन तोड़ने के लिए हरसंभव कोशिश कर रही है।