हरियाणा में अब किसानों की 14 फसलों की खरीद MSP पर होगी। हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने कहा कि राज्य सरकार की तरफ से कृषि व्यवस्था में सुधार करने और किसानों की आमदनी दोगुनी करने के लिए हर संभव कोशिश की जा रही है। इस समय न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी MSP पर 14 फसलों की खरीद करने वाला हरियाणा देश का इकलौत राज्य है।
सीएम खट्टर ने कहा कि यहां गन्ने का भाव भी देश में सर्वाधिक है, जो कि 362 रुपये क्विंटल दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अब प्राकृतिक आपदा के चलते फसल खराब होने की वजह से अच्छा मुआवजा दिया जा रहा है। ‘मेरी फसल मेरा ब्यौरा’ पोर्टल से फसलों की खरीद हो रही है। बागवानी फसलों के संरक्षित मूल्य देने के लिए भावांतर भरपाई योजना और प्राकृतिक आपदा के नुकसान की भरपाई के लिए ‘मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना’ शुरू की गई।
मुख्यमंत्री खट्टर ने आगे कहा कि हरियाणा में फल और सब्जियों की ग्रेडिंग, भंडारण, मार्केटिंग के लिए 639 एफपीओ से लगभग 85 हजार किसानों को जोड़ा गया। वो बोले कि यहां किसान क्रेडिट कार्ड की तरह पशुपालकों को पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड भी बनाए जा रहे हैं। कम पानी की फसलों को बढ़ावा देने के लिए ‘मेरा पानी-मेरी विरासत योजना’ शुरू की गई।