उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बने राम मंदिर में राम लला विरजमान हो चुके हैं. 22 नवम्बर को राम मंदिर में राम लला की प्राण-प्रतिष्ठा हुई. इस दौरान बॉलीवुड और देश के कई दिग्गज लोग प्राण-प्रतिष्ठा के इस कार्यक्रम में शामिल हुए और उन्होंने राम लला के दर्शन भी किये. राम मंदिर भेद ही भव्य बना है और इस मंदिर को बनाने के लिए देश के कई दिग्गज समेत आम लोगों ने दान दिया. जहाँ राम मंदिर के लिए दान देने के दौरान चर्चा थी सबसे ज्यादा दान मुकेश अम्बानी ने दिया है तो वहीँ इस चर्चा पर विराम तब लग गया जब पता मुकेश अम्बानी नहीं बल्कि गुजरात में सूरत के एक कारोबारी ने राम मंदिर के लिए सबसे ज्यादा दान दिया है.
Also Read- जानिए अयोध्या में विराजमान हुई रामलला की मूर्ति की खासियत, क्यों है इसका रंग काला?.
सूरत के हीरा कारोबारी ने दिया है सबसे ज्यादा दान
जानकारी के अनुसार, गुजरात में सूरत के जिस कारोबारी ने राम मंदिर के लिए सबसे ज्यादा दान दिया है उस कारोबारी का नाम दिलीप कुमार वी लाखी है जो सूरत के हीरा कारोबारी हैं. हीरा कारोबारी दिलीप कुमार वी लाखी ने राम मंदिर निर्माण ट्रस्ट को 101 किलो सोना दान में दिया है जिससे मंदिर के स्वर्ण मंडित दरवाजे, स्तंभ और गर्भगृह की स्वर्ण मंडित संरचनाएं तैयार की गईं. हीरा कारोबारी ने जो सोना दिया है उसका मौजूदा बाजार मूल्य करीब 70 करोड़ रुपए के आसपास आंका गया है, जबकि राम मंदिर के लिए कुल 3200 करोड़ रुपए दान में आए हैं.
मोरारी बापू ने 18 करोड़ तो अंबानी ने दिए 2.51 करोड़
वहीं राम मंदिर निर्माण के लिए साधु-संतों से लेकर बड़े बिजनेसमैन और बॉलीवुड स्टार्स आदि ने दान दिया. कथावाचक और आध्यात्मिक गुरु मोरारी बापू ने राम मंदिर के लिए 18.6 करोड़ रुपए दान में दिए. श्री राम मंदिर निर्माण ट्रस्ट के मुताबिक, मोरारी बापू वह पहले शख्स थे जिन्होंने इतनी बड़ी रकम दी थी.
अंबानी समूह ने दिए 2.51 करोड़ रुपए का दान
अंबानी समूह ने राम मंदिर ट्रस्ट को 2.51 करोड़ रुपए दान में दिए. डाबर इंडिया ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर ऐलान किया कि 17 जनवरी से 31 जनवरी तक उसके प्रोडक्ट्स की बिक्री से होने वाले मुनाफे का एक हिस्सा वह श्री जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र को दान करेगी. वहीं इसी के साथ कई दिग्गज हैं जिहोने कुछ न कुछ दान किया सतह ही बॉलीवुड की कई हस्तियाँ हैं जिन्होंने राम मंदिर निर्माण के लिए कुछ न कुछ दान किया है.
आपको बता दें. अयोध्या में राम मंदिर के लिए भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर से राम भक्तों ने दान दिया है मगर सबसे अधिक दान गुजरात से दिया गया है.
Also Read- अयोध्या विवाद की कहानी, जानिए कैसे टेंट से भव्य राम मंदिर में पहुंचे रामलला.