कोरोना महामारी ने एक बार फिर दुनिया को डराना शुरू कर दिया। चीन समेत कई देशों में कोरोना के केस फिर से बढ़ने लगे हैं। पिछले करीब-करीब ढाई सालों से इस वायरस ने लोगों का जीना मुश्किल कर रखा है। दुनिया कोरोना के एक वेरिएंट से उभरती ही है कि इस बीच ये वायरस रूप बदलकर फिर आ जाता है। अब कोरोना के नए वेरिएंट XE ने टेंशन बढ़ा दी है। दावा किया जा रहा है कि ये नया वेरिएंट कोरोना के अन्य वेरिएंट के मुकाबले 10 गुना तेजी से फैलता है।
हालांकि देश के कोरोना के हालात इस वक्त काफी हद तक कंट्रोल हो चुके हैं। केस काफी कम हो गए, जिसके चलते तमाम पांबदियां भी अलग अलग शहरों से हटा दी गई। हालांकि इस दौरान कोरोना की चौथी वेव को लेकर चेतावनी दी जाने लगी है।
इस बीच केंद्र सरकार वैक्सीनेशन में एक कदम और आगे बढ़ाने जा रही है। देश में 18 साल से ऊपर के लोगों को अब कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज लगाने की तैयारी हो रही है। सरकार ने ऐलान कर दिया है कि रविवार 10 अप्रैल से 18+ एज ग्रुप के लोगों को एहतियात खुराक लगाई जा सकेगी। फिलहाल ये डोज केवल प्राइवेट सेंटर पर ही उपलब्ध होगी। यानी निजी सेंटर से ही 18+ एज ग्रुप वाले लोग वैक्सीन की बूस्टर डोज लगवा सकेंगे।
वैक्सीन को लेकर जारी दिशा-निर्देशों में कहा गया है कि बूस्टर डोज लगाने के लिए निजी टीकाकरण केंद्र 150 रुपये से ज्यादा फीस नहीं वसूल पाएंगे। बता दें कि ये 150 रुपये की अधिकतम फीस कोरोना वैक्सीन के दाम से अलग होगी। सीरम इंस्टीट्यूट ने कोविशील्ड वैक्सीन की बूस्टर डोज के दाम 600 रुपये प्रति खुराक तय किए हैं।
साथ ही ये भी बताया गया है कि व्यक्ति को जिस वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज लगी है, उसी की बूस्टर डोज भी लगेगी। बूस्टर डोज लगवाने के लिए कोई नया रजिस्ट्रेशन नहीं कराना पड़ेगा। कोविन एप पर पहले से ही किए गए रजिस्ट्रेशन से बूस्टर डोज लग सकेगी। प्रीकॉशन डोज 18 साल से ऊपर के केवल उन लोगों को ही लगेगी जिनकी दूसरी डोज लेने के बाद 9 महीने पूरे हो चुके हैं।