GST Deputy Commissioner Suicide News: उत्तर प्रदेश के जीएसटी विभाग में डिप्टी कमिश्नर संजय सिंह की आत्महत्या से गाजियाबाद, नोएडा और लखनऊ में आक्रोश फैल गया है। उत्तर प्रदेश टैक्स बार एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से प्रमुख सचिव जीएसटी एम देवराज को हटाने की मांग की है। वहीं, संजय सिंह की पत्नी अपर्णा सिंह ने सरकारी सिस्टम और काम के अत्यधिक दबाव को उनके आत्महत्या करने का कारण बताया है।
परिवार का बयान: मानसिक तनाव बना मौत की वजह (GST Deputy Commissioner Suicide News)
अपर्णा सिंह ने कहा कि संजय सिंह कैंसर से जूझ नहीं रहे थे, बल्कि वह कैंसर सर्वाइवर थे। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में उनकी बीमारी को लेकर जो बातें कही गईं, वह गलत हैं। संजय सिंह के चचेरे भाई धनंजय सिंह ने भी बताया कि उन्हें 10-11 साल पहले प्रोस्टेट कैंसर हुआ था, लेकिन वह पूरी तरह ठीक हो चुके थे।
अधिकारियों ने जताया विरोध, काली पट्टी बांधकर काम किया
संजय सिंह की मौत के बाद जीएसटी विभाग के अधिकारियों ने प्रदर्शन का ऐलान किया। एनसीआर के अधिकारियों और कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर उनका अंतिम दर्शन किया। नोएडा जीएसटी टीम ने भी काली पट्टी बांधकर काम किया और एक कंपनी से एक करोड़ रुपये का जुर्माना वसूला। गाजियाबाद में श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर कैंडल मार्च निकाला गया। होली के बाद सामूहिक अवकाश लेने की योजना बनाई गई है।
सुबह भी किया था आत्महत्या का प्रयास
पुलिस जांच में सामने आया कि सोमवार सुबह करीब 7:00 से 7:30 बजे के बीच संजय सिंह ने पहली बार आत्महत्या का प्रयास किया था। वह अपार्टमेंट की रेलिंग पर खड़े थे, लेकिन गार्ड और अन्य लोगों ने उन्हें देख लिया और टोक दिया। इसके बाद वह अपने फ्लैट में वापस चले गए थे। बाद में, उन्होंने फिर से आत्महत्या कर ली।
GST Deputy Commissioner, Sanjay Singh D!ed. RIP. 🙏🏻🙏🏻 pic.twitter.com/0oFpPa7J7P
— RVCJ Media (@RVCJ_FB) March 11, 2025
कर्मचारियों पर काम का भारी दबाव
विभाग के कर्मचारियों का कहना है कि संजय सिंह पर अत्यधिक काम का दबाव था। एमनेस्टी स्कीम में हर दिन 5 व्यापारियों को जोड़ने का टारगेट दिया गया था। टारगेट पूरा न होने पर निलंबन की धमकी दी गई थी। अत्यधिक कार्यभार के चलते मानसिक दबाव बढ़ता गया।
विरोध में वॉट्सऐप ग्रुप छोड़ा
राज्य कर विभाग के 350 से अधिक अधिकारियों ने विरोध स्वरूप विभाग का आधिकारिक वॉट्सऐप ग्रुप छोड़ दिया। इस ग्रुप में कुल 887 अधिकारी जुड़े थे, जिसमें विभाग के प्रमुख सचिव एम देवराज भी शामिल थे। इस ग्रुप के जरिए विभाग की मीटिंग और अन्य जानकारी साझा की जाती थी।
नोएडा टैक्स बार एसोसिएशन का विरोध
उत्तर प्रदेश टैक्स बार एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन भेजकर जीएसटी प्रमुख सचिव एम देवराज को हटाने की मांग की। संस्था के संरक्षक वीएन राय और चेयरमैन विक्रम चावला ने आरोप लगाया कि प्रमुख सचिव जीएसटी, प्रदेश सरकार की छवि धूमिल कर रहे हैं। उन्होंने ऐलान किया कि प्रदेशभर में निष्पक्ष न्याय अभियान चलाया जाएगा।
अधिकारियों का आक्रोश, होली के बाद होगा बड़ा आंदोलन
उत्तर प्रदेश वाणिज्यकर अधिकारी सेवा संघ की बैठक में निर्णय लिया गया कि होली के बाद विरोध तेज किया जाएगा। प्रदेश स्तर पर सामूहिक अवकाश लिया जाएगा। सभी अधिकारी और कर्मचारी काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन करेंगे।