बुधवार 13 दिसंबर को संसद क्ले अन्दर और बाहर कुछ लोगों ने उत्पाद मचाया जिसके बाद जहाँ इन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया तो वहीं इसके बाद इन लोगों से पूछताछ की गयी. वहीं इस पूछताछ में जहाँ कई सारे खुलासे हुए हैं तो वहीं संसद में हडकंप मचाने वाले लोगों कब से इस घटना कि प्लानिंग कर रहे थे और इन लोगों ने क्यों ऐसा किया इस बात की जानकारी सामने आई है.
Also Read- जानिए कौन थे वो लोग जिन्होंने संसद के अंदर और बाहर मचाया हड़कंप.
‘भगत सिंह फैन क्लब’ से जुड़े हैं सभी आरोपी
लोकसभा के अंदर के दृश्य जब 2 लोग गैलरी से कूद गए और गैस निकलने लगी। #ParliamentAttack2001 #ParliamentAttack #DelhiPolice pic.twitter.com/g0XWF3yRMn
— Nedrick News (@nedricknews) December 13, 2023
संसद सत्र की सुरक्षा में बड़ी चूक का वीडियो आया सामने. लोकसभा की कार्यवाही के दौरान कूदा एक व्यक्ति. लोकसभा की कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया…#breakingnews #LatestNews #viralvideo #socialmedia #Loksabha #SecurityBreach #Parliament #ParliamentSession pic.twitter.com/uMD8Xi9U8y
— Nedrick News (@nedricknews) December 13, 2023
जानकारी मिली है कि ये सभी आरोपी एक सोशल मीडिया पेज ‘भगत सिंह फैन क्लब’ से जुड़े थे और डेढ़ साल पहले उन्होंने इस घटना को अंजाम देने की साजिश रची थी. ये सभी लोग लगभग डेढ़ साल पहले सभी आरोपी मैसूर में मिले थे और 10 दिसंबर को एक-एक करके सभी अपने-अपने राज्यों से दिल्ली पहुंचे. वहीं घटना को अंजाम देने से पहले ये सभी आरोपी इंडिया गेट के पास इकट्ठा हुए और यहाँ पर इन्होने आगे प्लानिंग की वहीँ इसके बाद आपस में कलर स्प्रे बांटा गया और इसके बाद घटना को अंजाम दिया.
घटना में शामिल हैं 6 आरोपी
संसद में घुसे शख्स की सांसदों ने मिलकर की जमकर धुनाई. कुल 11 सांसदों ने शख्स को जमकर खूब कूटा…#BreakingNews #LatestNews #ViralVideo #SecurityBreach #ParliamentAttack #Exclusive #PratapSimha #ParliamentAttack #SecurityBreach #LokSabha #संसदभवन #PratapSimha #तापसिम्हा #BJPMP pic.twitter.com/MFZ6t1crDM
— Nedrick News (@nedricknews) December 13, 2023
पुलिस ने बताया कि कुल छह आरोपी हैं दो अंदर घुसे थे, जबकि दो बाहर प्रदर्शन कर रहे थे. पूछताछ में दो लोगों का और नाम सामने आया। फिलहाल पांच गिरफ्त में है और एक फरार है।वहीं सूत्रों के अनुसार, साजिश को अंजाम देने से पहले आरोपियों ने संसद की रेकी भी की थी. जुलाई में सागर को संसद भवन की रेकी के लिए लखनऊ से दिल्ली भेजा गया था लेकिन, जुलाई में सागर संसद भवन के भीतर जाने में सफल नहीं हो पाया था, जिसके बाद वह संसद भवन के बाहर से गेट और सुरक्षा जांच की रेकी कर चला गया था.
लोकसभा अध्यक्ष #ओमबिरला ने कहा : "आज जो घटना हुई वह हम सभी के लिए चिंता का विषय है और गंभीर भी है…उच्च स्तरीय जांच की जा रही है और उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी। व्यापक समीक्षा की जाएगी'' सदन कल सुबह 11:00 बजे तक के लिए स्थगित किया जाता है…" #ParliamentAttack… pic.twitter.com/ldTN5cQ5x6
— Nedrick News (@nedricknews) December 13, 2023
वहीं इस घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपियों को पकड़ लिया गया है औत दिल्ली पुलिस ने एंटी टेरर और गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) के तहत केस दर्ज कर लिया. लोकसभा सचिवालय के अनुरोध पर, गृह मंत्रालय ने इस घटना की जांच का आदेश दिया है. CRPF के महानिदेशक अनीश दयाल सिंह के नेतृत्व में एक जांच कमेटी बनाई गई है। इसमें अन्य सुरक्षा एजेंसियों और एक्सपर्ट शामिल हैं.
जानिए कौन थे ससंद के बाहर और अन्दर हड़कंप मचाने वाले आरोपी
#ParliamentSecurity : संसद के गेट पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम, जूते और टोपी निकलवाकर ली जा रही तलाशी…#BJPMP #ParliamentAttack2023 #Terrorist #संसद #ParliamentSecurityBreach pic.twitter.com/zBhMyxThFq
— Nedrick News (@nedricknews) December 14, 2023
आपको बता दें, ससंद के बाहर हड़कंप मचाने वाले लोगों में एक युवक और एक महिला है. महिला का नाम नीलम है और व्यक्ति का नाम अनमोल शिंदे है. नीलम की 42 साल है वो हरियाणा के हिसार की रहने वाली है. दूसरे आरोपी का नाम अनमोल शिंदे है और उसकी उम्र 25 साल है और वो महाराष्ट्र के लातूर का रहने वाला है. वहीं इन दोनों इस घटना को संसद भवन के बाहर और ट्रांसपोर्ट भवन के अंजाम दिया. वहीं इन लोगों ने कलर गैस छोड़ने के बाद भारत माता की जय, जय भीम, तानाशाही नहीं चलेगी जैसे नारे लगाए. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि उनकी बात नहीं सुनी जा रही है, जिसकी वजह से उन्होंने ये कदम उठाया. वहीं लोकसभा में दर्शक दीर्घा से कूदे एक युवक का नाम सागर है और दूसरे युवक का नाम मनोरंजन डी है. मनोरंजन डी कर्नाटक के मैसूर का रहने वाला है. उसकी उम्र 35 साल है. उसने बेंग्लुरु की विवेकानंद यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग की है.